अगर आपके पास केवल 10 हज़ार रूपया है और आप एक 5G फ़ोन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो पोको का ये फ़ोन आपके लिए सबसे बेस्ट है जिसका नाम है Xiaomi Poco M6 Pro 5G.
इस फ़ोन में आपको ओक्टा कोर का क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर मिलता है जो आपके हैवी से हैवी अप्प्स को आराम से हेंडल कर लेगा। कैमरा भी इसमें बहुत अच्छा है 50 मेगा पिक्सेल का जो की dslr जैसा फोटो लेता है।
इसमें आपको 5000 mAH का बैटरी भी मिलता है जो की आराम से दो दिन चल सकता है। इस फ़ोन के कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Xiaomi Poco M6 Pro 5G Specification
डिस्प्ले:- इस फ़ोन में आपको 6.79 इंच का IPSLCD वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz का है और रेसोलुशन 1080 x 2460 पिक्सेल का है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
कैमरा:- फ़ोन के पीछे आपको दो कैमरा मिलता है पहला 50 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा आपको 02 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें आपको 08 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
प्रोसेसर:- Poco M6 Pro में आपको ओक्टा कोर का क्वालकॉम स्नैपड्रगन 04 जेन वाला प्रोसेसर मिलता है। OS की बात करें तो यह फ़ोन आपको एंड्राइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
मेमोरी:- यह फ़ोन चार वेरिएंट में आता है पहला 64GB 4GB RAM, दूसरा 128GB 4GB RAM, तीसरा 128GB 6GB RAM, और चौथा 256GB 8GB RAM के साथ।
बैटरी:- इस फ़ोन में आपको 5000 mAH का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है जो की 18 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
बॉडी:- इस फ़ोन का फ्रंट ग्लास का है, फ्रेम प्लास्टिक का है और बैक बॉडी भी ग्लास का है। वजन की बात करें तो इसका वजन 199 ग्राम है।
Xiaomi Poco M6 Pro 5G Price in India
इस फ़ोन का कीमत इसके रैम पर निर्भर करता है अगर आप 04 GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आपका 9,999 रूपया लगेगा वही पर अगर आप 06 GB वाला वेरिएंट लेंगे तो आपका 10,999 रूपया लगेगा, और 08 GB वाला वेरिएंट पर आपको 12,499 रूपया लगेगा।
यह भी पढ़ें:-
- Redmi का ये फ़ोन मिडल क्लास वालों के लिए है बेस्ट 5G फ़ोन, 08GB रैम 50 MP कैमरा 5000 mAH का बड़ा बैटरी और कीमत मात्र
- OnePlus का आने वाला है दमदार फ़ोन, 12GB रैम 50MP कैमरा और पावर फुल प्रोसेसर, कीमत मात्र इतना
FAQs
10 हज़ार का अंदर का सबसे सस्ता फ़ोन कौनसा है?
Xiaomi Poco M6 Pro 5G