108 MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज, 12 GB का रैम, Poco X6 Neo कम दाम में सबसे जबरजस्त फोन, कीमत देखें

Poco X6 Neo: पोको का फ़ोन पिछले कुछ सालों से जितना तेजी में बिका है इसके बारे अब क्या ही कहना है। पोको अगले महीना एक और फ़ोन लांच करने वाला है जिसका नाम Poco X6 Neo रहा गया है।

इस फ़ोन के कीमत के बारे में तो कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आया है लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट का कहना है इस फ़ोन का प्राइस 23,990 रुपये से रखा जा सकता है। Poco X6 Neo के फीचर्स जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Poco X6 Neo
Poco X6 Neo

Poco X6 Neo Features

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का OLED वाला स्क्रीन देखने को मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है,डिस्प्ले के पिक्सेल की बात करें तो इसमें 1080 * 2400 पिक्सेल मिलते हैं यानि की स्क्रीन में कोई कमी नहीं है। अब आते हैं इस टॉपिक पर जो की एक फ़ोन में हर कोई चाहता है कैमरा इस फ़ोन में आपको दो कैमरा मिलता है पहला 108 मेगा पिक्सेल का और दूसरा 02 मेगा पिक्सेल का जिसमे आपको 1080P में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं। वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रोसेसर की बात करें तो इस फ़ोन में आपको मेडिएटेक डीमेंसिटी 6080 चिपसेट वाला 2.4 गीगा हर्ड्स का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो की आपके फ़ोन भारी से भारी सॉफ्टवेयर को हैंडल कर सकता है। Poco X6 Neo में आपको 12 GB रैम और 256 GB का स्टोरेज मिलता है। इस फ़ोन के स्टोरेज को आप 08 GB तक बड़ा सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- Honor X50i Plus: 108 मेगा पिक्सेल कैमरा, 12 GB RAM, एक बार जरूर देखें

इस फ़ोन में आपको हर प्रकार के सेंसर मिलता है जैसे की फेस लॉक, फिंगर प्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जाइरो, निकटता, कंपास सारे फीचर्स हैं। नेटवर्क की बात करें तो इस फ़ोन में आपको सारे कनेक्टिविटी मिलते हैं 2G, 3G, 4G, 5G सब का ऑप्शन है।

बैटरी की बात करें तो Poco X6 Neo में आपको 5000 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है जो की पूरा दिन इस्तमाल करने के बाद भी 2 दिन चलता है। अगर चार्ज ख़त्म हो जाये तो फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

Poco X6 Neo launch Date in India

पोको कंपनी वालों ने तो कोई भी अभी तक कन्फर्म डेट तो नहीं बताया है लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट्स वालों का कहना है की अगले महीना यानि कि मार्च 2024 तक इस फ़ोन को रिलीज़ किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi 12 5G: 12 हज़ार में सबसे बेस्ट 5G फ़ोन, 50 MP कैमरा, फ़ास्ट चार्जर

FAQs

भारत में पोको X6 नियो लॉन्च की तारीख?

अभी तक कोई भी डेट सामने नहीं आया है लेकिन अगले महीने लॉन्च करने की बातें चल रही है।

Leave a Comment