Toyota Raize SUV: दोस्तों अगर आप टोयोटा कंपनी के गाड़ीयों के दीवाने हैं तो ये न्यूज़ आपके लिए है। टोयोटा ने मिडल क्लास वालों के लिए एक नया SUV टाइप गाड़ी को लॉन्च किया है जिसका नाम “Toyota Raize” बताया जा रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से।
टोयोटा वालों ने इसे बेहद ही आकर्षित और दमदार लुक दिया है। ये मत समझियेगा का की कीमत कम है तो इसके फीचर भी काम होगा ऐसा नहीं है जितना हो सके टोयोटा वालों ने इसमें भर भर के फीचर देने का कोसिस किया है।
इस गाड़ी को सेफ्टी के मामले में भी बहुत अच्छा माना जा रहा है। इसमें सेफ्टी फीचर्स काफी सारे हैं जैसे की व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, कुल 06 एयरबैग, और भी कई सारे सेफ्टी फीचर है।
यह भी पढ़ें:- Ather Rizta Electric Scooter भारत में लॉन्च हो चूका है, सिंगल चार्ज में 160Km तक चलेगा, कीमत और डिजाइन यहाँ देखें
Toyota Raize SUV Specification
सबसे पहले फ्यूल और ट्रांसमिशन की बात करतें हैं। इस गाड़ी में आपको 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है जिसका डिस्प्लेसमेंट 996cc का है। जो की मैक्स पावर 98 PS का पैदा करता है और मैक्स टार्क 140NM का पैदा करता है। इस गाडी में कुल 04 नंबर ऑफ़ सिलिंडर दिया गया है और वैल्यूज पैर सिलिंडर भी 04 ही है।
Toyota Raize का ट्रांसमिशन टाइप मैन्युअल रखा गया है। इस गाड़ी का फ्यूल टाइप पेट्रोल है। गाड़ी के अंडर 07 इंच का मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले मिलता है, और तो और डैशबोर्ड पर आपको 08 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 03 USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है और 01 सिगरेट लाइटर सॉकेट।
चलिए अब जानतें हैं इसके डायमेंशन और कैपेसिटी के बारे में तो इसका लेंथ 4030mm है, इसका विड्थ 1710mm है और इसका हाइट 1635mm है। व्हील बेस की बात करें तो वो 2525 mm का है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का है। इस गाड़ी का टोटल वजन 1680 किलोग्राम बताया गया है।
Toyota Raize SUV Price in India
कीमत की बात करें तो टोयोटा रेज़े SUV का एक्स शो रूम प्राइस लगभग 10 लाख रूपये से शुरू है। न्यूज़ रिपोर्ट्स का कहना है की टोयोटा के तरफ से आने वाला से पहला गाड़ी है जो इतना सस्ता मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:-