दोस्तों अगर आप गेम खेलने के लिए कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहें हैं तो ये पांच फ़ोन में से कोई भी लें सकते हैं।

सबसे पहले नंबर पर आता है 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले वाला Honer 90. जिसमे आपको स्नैपड्रगन का 7th जनरेशन वाला प्रोसेसर मिलता है।

दूसरे नंबर पर आता है वन प्लस का CE 3 Lite फ़ोन जिसमे आपको 08 GB RAM मिलता है। इसमें आपको स्नैपड्रगन का 695 वाला प्रोसेसर मिलता है।

तीसरे नंबर पर 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy M34 5G. इस फ़ोन में आपको एक्सयोनस का 1280 वाला ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।

चौथे नंबर पर आता है Iqoo Neo 7 स्मार्टफोन इसमें आपको मेडिएटेक डीमेंसिटी 8200 का प्रोसेसर मिलता है।

पांचवे नंबर पर आता है रेडमी के तरफ से Redmi Note 10s फ़ोन। इस फ़ोन में आपको 06 GB RAM और मेडिएरेक हेलिओ G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।

छठे नंबर पर आता है लावा का अग्नि 2 5G फ़ोन आता है। जिसमे आपको मेडिएटेक का डीमेंसिटी 7050 का प्रोसेसर दिया गया है।

जो भी फ़ोन आपको अच्छा लगता है आप उसको खरीद सकतें हैं और गेम खेल सकतें हैं।