Hero Xtreme 125R भारत में लांच हो गया, हीरो का अब तक का सबसे जबरजस्त गाडी, फीचर्स यहाँ देखें।
हीरो वालों ने इस गाडी को एकदम स्पोर्ट्स बाइक वाला लुक देइया है जैसा की आप फोटोज में देख ही सकतें हैं।
अगर कीमत की बात करें तो इस गाडी का स्टार्टिंग प्राइस Rs 95,000 रखा गया है।
इस गाडी में आपको 125CC का इंजन मिलेगा जो 11.5bhp पावर और 10.5Nm टॉर्क जेनेरेट करेगा।
हीरो स्ट्रेमे में आपको 05 स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा। हीरो वालों ने इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ बनाया है।
हीरो एक्सट्रीम 125R के फ्रंट में आपको 37mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिलेगा और रियर में एक मोनोशॉक है,
जबकि ब्रेकिंग के लिए आपको फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम या डिस्क का विकल्प दिया गया है।