दोस्तों आपको तो पता ही होगा की Hrithik Roshan और Deepika Padukone की नई फिल्म कल यानि की 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।
ऋतिक रोशन लम्बे समय के बाद बड़े परदे पर दिखने वाले हैं अपने फिल्म फाइटर के साथ।
फाइटर मूवी को बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर Siddharth Anand जी ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में बजट की बात करें तो इस मूवी को बनाने में कुल 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
बात करें की फिल्म कौन कौन सी कन्ट्रीज में बैन है तो फाइटर मूवी को गल्फ कन्ट्रीज में बैन क्र दिया गया है UAE को छोड़ कर।
बैन की खबर हमे उन कन्ट्रीज के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से पता चला है।
फाइटर मूवी में Hrithik Roshan पायलट के रूप में नगर आएंगे।
इस मूवी को 25 जनवरी 2024 में रिलीज़ किया जायेगा तो उम्मीद है आप इस मूवी को देखने जरुर जायेंगे।