मेगा स्टार रजनीकांत जी नई फिल्म आज यानि की 09 फ़रवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है।
लाल सलाम एक 2024 भारतीय तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित किया गया है।
बहुत कम लोगों को पता है की, इस फिल्म को खुद ऐश्वर्या रजनीकांत ने ही डायरेक्ट किया है।
इस फिल्म में ऐश्वर्या रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल विक्रांथ, विग्नेश, Livingston जैसे बड़े बड़े एक्टर्स भी है।
अब प्रोडूसर की बात करें तो इस फिल्म को सुबास्करन अल्लिराजाह ने प्रोडूस किया है।
इस फिल्म को बनाने में कुल 90 करोड़ का खर्च आया है, जो की पुरे 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाएगा।