आ गया Realme 12 Pro कम दाम में सबसे जबरजस्त फ़ोन, फीचर और कीमत देखने के लिए अंत तक बने रहें।
Realme 12 Pro मोबाइल को 29 जनवरी 2024 को ही लांच किया गया है इंडियन मार्किट में, तस्वीरें देखें।
फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED, 1080 x 2412 pixels वाला बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
ये मोबाइल GSM / HSPA / LTE / 5G टेक्नोलॉजी से भरपूर है। इसके वजन की बात करें तो इसका वजन 190 ग्राम है।
इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा मिलता है 50 MP का, 32 MP का और 8 MP और फ़ॉन्ट कैमरा की बात करें तो 16 MP का है।
इस फोम में आप 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
इस फ़ोन में आपको काफी सारे सेंसर्स भी मिलतें हैं फ़िंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास।
अब आतें हैं सबसे मेन टॉपिक पर की इसका कीमत कितना है, तो इस फ़ोन का प्राइस Rs 29,999 रखा गया है।