दोस्तों Royal Enfield ने अपना नया गाडी Shotgun 650 इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है।
शॉटगन 650 के कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 3.59 लाख रुपये से शुरू होकर 3.73 लाख रुपये तक जाता है।
लुक के हिसाब से बात करें तो ये गाडी अब तक का सबसे जबरजस्त लुक वाला रॉयल एनफील्ड होने वाला है आप फोटोज में देख ही सकतें हैं।
इंजन की बात करें तो शॉटगन 650 में Super Meteor 650 जैसा ही इंजन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी यह गाडी काफी अलग है Super Meteor से,
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को एक नया डिज़ाइन दिया गया है, हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की पिछले सुपर मीटियोर 650 की तुलना में तोडा पतला है।
इस गाडी के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको चार कलर देखने को मिलेगा स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे ये सब कलर शामिल हैं।
अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकरी चाहिए तो आप Swipe Up कर के पोस्ट को पढ़ सकतें हैं।