शिव सेना के विधायक अनिल बाबर का हुआ निधन।
महाराष्ट्र के CM सिंदे जी ने रद्द कर दी सारे मंत्रालय की बैठक।
इसका उम्र की बात करें तो ये अभी 74 साल के थें।
अनिल बाबर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का हिस्सा थे।
अनिल बाबर जी सांगली जिले के खानापुर से चार बार विधायक हैं।
जहां उन्होंने 1990 और 1999 का चुनाव शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से जीता,
वहीं पर 2014 और 2019 में अनिल बाबर जी ने अविभाजित शिवसेना के टिकट से चुनाव जीता।