Teddy Day Wishes, Quotes: यह खूबसूरत संदेश अपने वैलेंटाइन को भेजें
काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए, किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से, और मुझे उससे प्यार हो जाए
सब जान कर भी अनजान बनते हैं, अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं
तुम दूर हो इसका एहसास हो जाए कम, कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं और तुम्हें याद कर रोते हैं।
यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर, भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में, और कर लेना हमको अपने नियर
मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है, तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना, तेरे बिना यह जीवन फिजूल है
हजारों गम हैं इस दुनिया में, मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर मेरा टेडी बियर है तू, और मैं तेरा प्यार
तुझे देखे बिना दिन नहीं होता पूरा, तेरे जैसा नहीं है कोई दूजा अपने जैसा भेज दो एक टेडी बियर, जिसे देख कर मैं हर दम न कह सकूं 'आई मिस यू'