नए iPhone SE में आपको डायनामिक आइलैंड देखने को मिल सकता है, तस्वीरें और पूरा डिटेल यहाँ से देखें

iPhone SE: आईफोन SE के बारे में ये न्यूज़ बहुत ही तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एप्पल हर दो साल में अपना काम दाम वाला किफायती मॉडल SE का नया फ़ोन लांच करता है। न्यूज़ रिपोर्ट्स का मानना यह है की इस साल 2024 के अंत तक एप्पल ये वाला मॉडल लॉन्च कर देगा।

अब न्यूज़ इसमें यह है की इस मॉडल में भी आपको iPhone 16 और iPhone 16 Pro जैसा डायनामिक आइलैंड का फीचर मिल सकता है। फिहल तो इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक सुचना या ठोस सबूत नहीं मिलें हैं की ये सच बात है या झूठ।

iPhone SE
iPhone SE

एक्स पर टिपस्टर माजिन बू (@MajinBuOfficial) ने एक पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया कि iPhone SE 4 का डिज़ाइन “iPhone 16 और iPhone 16 Pro के जैसा ही हो सकता है इसका काम अभी डेवलपमेंट में चल रहा है। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने यह भी कहा की आने वाले फ़ोन में आपको iPhone 16 के जैसा डबल कैमरा नहीं मिलेगा इसमें सिंगल कैमरा ही दिया गया है। अब ये न्यूज़ कितना सच है या कितना झूठ ये तो एप्पल वालों के आधिकारिक अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi A3 चूक चाप आने वाला है 10 हज़ार के अंडर का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

iPhone SE Feature

चलिए अब कुछ इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं, तो न्यूज़ रिपोर्ट्स के ने कहा है की इसमें आपको 3279 mAH का बैटरी मिलेगा। पोस्ट के माध्यम से यहाँ पता चला है की iPhone SE में आपको 6.1 इंच का OLED पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। कैमरा इसमें आपको सिंगल ही मिलेगा जैसा की हर SE मॉडल में मिलता आ रहा है, 48 मेगा पिक्सेल का जो की बेहद से लाजवाब है।

FAQs

आईफोन एसई 4 रिलीज की तारीख

आईफोन एसई 4 की रिलीज़ 2024 के लास्ट में होने की उम्मीद है।

Leave a Comment