Animal फिल्म की भाभी 2 Tripti Dimri, कितने करोड़ की मालकिन हैं, जान कर हैरान हो जायेंगे

Tripti Dimri इस अभिनेत्री को तो आप बिकुल जानतें होंगे, ये अभी बॉलीवुड की सबसे टर्न्डिंग एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में इनकी रणवीर कपूर के साथ एक फील आई थी जिसका नाम था “Animal” इस फिम के वजह से ही Tripti Dimri रातों रात वायरल हो गई।

इस फिल्म के वजह से ये भारत ही नहीं पुरे दुनिया भर में भाभी 2 के नाम से जाने लगी। अगर आपने अभी तक इनकी यह फिल्म को नहीं देखा तो जाकर जल्दी देखें तब आपको समझ में आएगा की क्या कमाल की एक्ट्रेस हैं।

आज ही लेख में हम जानेंगे की हमारी भाभी 2 यानि की Tripti Dimri के पास कुल कितनी सम्पति है। एक रिपोर्ट के हिसाब से ये हर मोवी के लिए लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करतीं हैं। तो इस हिसाब से अभी तक इनकी टोटल नेट वर्थ 20 से 25 करोड़ रूपये तक बताई गई है।

Tripti Dimri Net Worth
Tripti Dimri Net Worth

Tripti Dimri का जन्म 23 फ़रवरी 1994 को , गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत में हुआ था, तो इस हिसाब से ये अभी तक 29 वर्ष की हैं। बॉलीवुड में तृप्ति डिमरी 2018 में “Laila Majnu” फिल्म से डेब्यू किया था, जिसमे इनका किरदार लैला था जो लोगों को काफी पसंद भी आया था लेकिन वो मूवी फ्लॉप रही लेकिन इनकी एक्टिंग की तारीफ बहुत हुआ।

तृप्ति डिमरी की असली पहचान इनकी 2020 में आई नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज से हुई थी। 2020 में इनकी एक वेब सीरीज रिलीज़ हुई थी जिसका नाम “BulbBul” था।

एनिमल मूवी के बाद माने जैसे की सोशल मीडिआ और इंटरनेट पर सिर्फ इनका ही नाम ट्रेंड कर रहा था। इंस्टाग्राम पर मिलियंस में फोल्लोवेर्स इनको फॉलो करने लगे आज के टाइम में इंस्टा टोटल 4.8 मिलियन फोल्लोवेर्स है। इनका इंस्टाग्राम का लिंक मैंने नीच दे दिया है आप चाहे तो फॉलो कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- मलाइका का बेटा और रवीना टंडन की बेटी बन चुके हैं बॉलीवुड नए कपल

Leave a Comment