“Netflix” का सबसे सस्ता वाला सब्सक्रिप्शन प्लान अब बंद होने जा रहा है

Netflix के बारे में तो आप जानतें ही होगा की ये एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिसका नई नई वेब सीरीज और मूवीज स्ट्रीम करतीं हैं दुनिया भर में, तो न्यूज़ ये सामने आ रहा है की नेटफ्लिक्स का जो सबसे सस्ता वाला ये भी बोल सकतें हैं की सस्बे बेसिक प्लान था उसका अब हटाया जा रहा है।

सबसे सस्ता वला प्लान का कीमत भारत में 199 रुपये रखा गया था लेकिन अब इसको हटा दिया जायेगा। इस प्लान को हटाने के पीछे रीज़न यह बताया जा रहा है की दो तीन सालों से नेटफ्लिक्स कंपनी काफी परेशान थी अपने रेवेन्यू को लेकर इसलिए इस प्लान को हटाया जा रहा है जिससे अब उनका रेवेन्यू बढ़ सकता है।

कंपनी ने बताया है की जितने भी उसेर्स हैं जिन्होंने हमारा प्लान या सब्सक्रिप्शन लिया है उनमे से 40 परसेंट से ज्यादा उसेर्स बेसिक प्लान को लिए हुए हैं। नेटफ्लिक्स अपना रेवेन्यू बढ़ने के लिए ये कदम उठाने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Netflix
Netflix

हमारे भारत में कई लोग हैं जो इस प्लान को लिए हुए हैं। कंपनी का कहना है की हम 2024 के दूसरे क्वार्टर्स से हम ये प्लान कई देशों से हटाने वाले है अब भारत का नाम इसमें शामिल है या नहीं ये तो अभी तक नहीं पता चल पाया है।

Netflix बीते सालों में कई देशों में अपना प्लान प्राइस में बढ़ोतरी भी कर चूका है जैसे की पहले इस प्लान स्टार्ट होता था 10 अमेरिकन डॉलर और 7 यूरो से लेकिन अब कई देशों के उसेर्स का कहना है की अब नेटफ्लिक्स हमसे 12 अमेरिकन डॉलर और 08 यूरो चार्ज करता है।

यह भी पढ़ें:- 26 January 2024 को “Animal” नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रहा है

नेटफ्लिक्स अपना बेसिक प्लान भारत में हटाने वाला है या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ सामने नहीं आया है लेकिन जैसे ही हमे पता चलेगा हम आपको बता देंगे।

Leave a Comment