रणबीर कपूर और लार्ड बॉबी देओल की लेटेस्ट मूवी एनिमल जो की 01 दिसंबर 2023 को रिलीज़ किया गया था। गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने अन्नोउंस किया की 26 जनवरी को एनिमल मूवी को हम अपने प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने वाले हैं।
संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था इस फिल्म में रणवीर और बॉबी के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी हैं।
“Animal” मूवी 2023 का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मोवी बन चूका था। जिसने शाहरुख़ खान की जवान और पठान दोनों को कमाई के मामले में पिच कर दिया था। हलाकि इस फिल्म के कुछ पार्ट्स जैसे की महिलाओं के खराब चित्रण, स्त्री द्वेष और ग्राफिक हिंसा के कारण थोड़ा बहुत नेगिटिव आलोचना भी हुई थी।
इंटरव्यू के दौरान रणवीर कपूर ने कहा की अपनी फिल्म एनिमल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने के लिए काफी इन्तिज़ार कर रहें हैं।
रणवीर कपूर ने यह भी कहा की “मैं बहुत खुश हूँ की मेरी फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ होने वाली है। सनीमा घरों में जिस तरीके से मेरे फैंस के तरफ से रिएक्शन आया मैं बहुत खुश हुआ, अब लोग इस फिल्म को दुनिया भर में देखेंगे वो भी अपने घर से और आराम से, एक एक्टर को यही तो चाहिए की उसकी फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया”।
यह भी पढ़ें:- Happy Republic Day 2024: Wishes, Quotes, Images, greetings.
नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म में प्रोडूसर की बात करें तो इस फिल्म को प्रोडूस किया है भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी ने मिलकर बनाया है।
“Animal” के कमाई और लागत की बात करें तो इस फिल्म को बनाने में कुल 100 करोड़ रुपये लगे थें और इस फिल्म ने कुल कलेक्शन 917 करोड़ का किया है।
Animal Movie OTT Release Date
26 January 2024