Oppo के इस फ़ोन पर मिल रहा है दमकेदार डिस्काउंट, 3D कर्व डिस्प्ले, 12GB रैम 256GB स्टोरेज, 50+32 MP कैमरा, कीमत यहाँ देखें

OPPO Reno10 Pro 5G: अगर आपको भी ओप्पो का नया फ़ोन लेना है तो ये वेरिएंट आपके लिए बेस्ट है क्युकी इसमें काम कीमत पर ढेर सारा फीचर मिलता है और इसमें तो अभी फ्लिपकार्ट बम्पर डिस्काउंट भी दे रहा है।

इस फ़ोन में स्नैपड्रगन 778G का प्रोसेसर मिलता है जो बड़े बड़े सॉफ्टवेयर को आराम से हैंडल कर लेता है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है जो की गेमिंग के लिए भी अच्छा है।

ओप्पो के फ़ोन के बारे में तो जानतें ही है की ये कैमरा में सबका बाप है इसमें आपको पीछे के तरफ 50MP+32MP+08MP का कैमरा सेटअप मिलता है, और फ्रंट के तरफ 32MP का कैमरा मिलता है। पूरा फीचर जानने के लिए निचे पढ़ें।

OPPO Reno10 Pro 5G
OPPO Reno10 Pro 5G

OPPO Reno10 Pro 5G Specification

डिस्प्ले:- इस फ़ोन में आपको 6.7 इंच AMOLED, 1B कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्प्ले पर आपको असहि ग्लास AGC DT-स्टार 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा:- फ़ोन के पीछे आपको ट्रिपल कैमरा का सेट उप मिलता है पहला 50MP का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस कैमरा, तीसरा 08MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा। इस फ़ोन से आप 4K@30fps पर और 1080p@30/60/120/480fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

फ्रंट कैमरा:- ओप्पो वालों ने सेल्फी और वीडियो कालिंग करने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है। फ्रंट कैमरा से आप 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

प्रोसेसर:- ओप्पो के इस फ़ोन में आपको क्वालकॉम SM7325 स्नैपड्रगन 778G 5G का प्रोसेसर लगा हुआ है जो की आपके हैवी से हैवी टास्क को आराम से हैंडल कर लेगा। यह फ़ोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

मेमोरी:- फ़ोन को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था पहला 256GB स्टोरेज और 08GB रैम के साथ और दूसरा 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ।

बैटरी:- इस फ़ोन में आपको 4600 mAH का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 80W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

OPPO Reno10 Pro 5G Price in India

OPPO Reno10 Pro 5G के कीमत की बात करें तो इसका ओरिजिनल कीमत ₹44,999 था लेकिन अभी ये आपको ₹33,880 में ही मिल सकता है तो जल्दी करें अगर आपको लेना है तो अभी आर्डर करें।

OPPO Reno10 Pro 5G Offer Price

बात करें ओप्पो के इस फ़ोन के डिस्काउंटेड प्राइस की तो फ्लिपकार्ट इस फ़ोन पर दे रहा है 24% का बम्पर डिस्काउंट तो अभी इस फ़ोन का प्राइस ₹33,880 चल रहा है। लेकिन अगर आपको पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का कार्ड है तो और आपको 5% का कॅश बैक मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:-

Vivo V27 Pro 5G पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, 12GB रैम 50MP कैमरा, 66W सुपर फ़ास्ट चार्जर, डिस्काउंटेड प्राइस यहाँ देखें

iQOO Neo 9 Pro 5G: क्या फ़ोन है यार, 12GB रैम, 50MP कैमरा, स्नैपड्रगन प्रोसेसर

Realme का सबसे सस्ता और तगड़ा 5G फोन, धड़ाधड़ बिक रहा है एक हफ्ते में 01 लाख से ज्यादा यूनिट बिक गई, कीमत और फीचर यहाँ देखें

Leave a Comment