“Dunki Total Box Office Collection” शाहरुख खान की डंकी रही साल की सबसे छोटी ओपनिंग फिर भी

Dunki Total Box Office Collection: शाह रुख खान के लिए यह साल 2023 उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल साबित हुआ है क्युकी उन्होंने इस साल लगातार सुपर हिट मूवी दिया है। “Jawan” और “Pathan” इनको दोनों मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर 1000 करोड़ पार की कमाई की है, लेकिन इनकी साल की तीसरी मूवी “डंकी” ने उतना बबाल नहीं मचाया जितना की जवान और पठान ने मचाया था। डंकी गुरुवार को सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था जिसदिन उसकी पूरी कमाई 29 करोड़ के आस पास हुआ था।

Dunki Total Box Office Collection
Dunki Total Box Office Collection

बात करें दूसरे दिन की तो शाह रुख खान की डंकी मूवी ने भारत में टोटल 22 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि SRK के फैन ने सोचा था की दूसरे दिन कम से कम 50 करोड़ की कमाई तो होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ दूसरे दिन बस 22 करोड़ की कमाई हुई। अब बात करें तीसरे दिन यानि की सैटरडे की तो इन दिन सैनिक साइट के रिपोर्ट के हिसाब से कुल 28 करोड़ की कमाई हुई है तो इस हिसाब से देखा जाये तो अभी तक टोटल लग़भग 80 करोड़ की कमाई हो गई है।

Salaar Box Office Collection: सालार का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, यहाँ देखे इसकी पूरी कमाई

FAQs

डंकी फ्लॉप है या हिट?

जिस तरह से अभी इसका कमाई चल रही है उस हिसाब से यह मूवी हिट रहेगी।

Leave a Comment