Tata Tiago iCNG: टाटा मोटर्स जो की भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है। टाटा कंपनी ने वो कर के दिखा दिया जो बड़ी बड़ी कार निर्माता कम्पनयों ने नहीं किया “भारत में ऑटोमैटिक CNG कार”. टाटा मोटर्स ने आज अपना दो आटोमेटिक CNG कार पहला टिआगो और दूसरा टिगरो को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का कीमत 07 लाख 90 हज़ार से शुरू होता है और 09 लाख 55 हज़ार तक ख़त्म। अगर आपको इस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो मतलब की इसके फीचर्स और कीमत के बारे में तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
टाटा मोटर्स ने भारत में वो कर के दिखा दिया जो पहले कोई भी कार कंपनी वालों ने नहीं किया है। आज टाटा मोटर्स ने अपना पहला आटोमेटिक CNG कार को मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम टाटा टिआगो CNG AMT और टिगरो iCNG, दोनों का कीमत और फीचर नीचे लिखा हुआ है।
TATA CNG AMT Feature
सबसे पहले इसके इंजन की बात करतें हैं, इसमें आपको 1199 CC का इंजन डिस्प्लेसमनेट मिलता है 03 नंबर ऑफ़ सिलिंडर के साथ। इस गाड़ी में आपको CNG फ्यूल टाइप इंजन है जो की आपको 26.49 किलोमीटर प्रति KG का एवरेज माइलेज देगा।
इस गाड़ी के स्पेस की बात करें तो इसमें 05 लोग आराम से बैठ सकतें हैं और इसमें 205 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। इस गाड़ी में आपको काफी फीचर्स दिए गए हैं जैसे की मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर अडजस्टेबले एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, फोग लाइट्स, पैसेंजर एयर बैग, पावर स्टीयरिंग और भी कई फीचर्स मौजूद है इसमें।
यह भी पढ़ें:- Tata Curvv मिडिल क्लास लोगों के लिए टाटा मोटर्स लॉन्च करने वाला है अपना नया कार
TATA CNG AMT Price in India
अब बात करतें हैं सबसे जरुरी बातों पर की इसका कीमत कितना कितना है। सबसे पहले Tata Tiago CNG AMT इस मॉडल में आपको तीन वेरिएंट मिलता है पहला XTA, दूसरा XZA+, और तीसरा XZA NRG. इन तीनो का कीमत आपको 7 लाख 90 हज़ार से शुरू होता है और 08 लाख 80 हज़ार पर ख़त्म होता है।
अब बात करतें हैं Tata Tigor iCNG के बारे में इस मॉडल में आपको केवल दो वेरिएंट मिलता है, पहला XZA और दूसरा XZA+. इन दोनों का कीमत आपको 08 लाख 85 हज़ार से शुरू होता है और 09 लाख 55 काजर पर ख़त्म होता है।
FAQs
क्या टाटा टियागो सीएनजी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है?
नहीं, टाटा टियागो सीएनजी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं है।