ये है Vivo का अब तक का सबसे तगड़ा 5G फ़ोन, 16GB रैम 01TB स्टोरेज, 3D कर्व डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 120W सुपर फ़ास्ट चार्जर, क्या फ़ोन है यार

वीवो अपना हर साल एक न एक नया फ़ोन लॉन्च करता ही है, उसी प्रकार पीछे साल नवंबर 2023 में इस एक फ़ोन आया था Vivo X100. लोगो का कहना है की ये स्मार्ट फ़ोन वीवो का अब तक का सबसे अच्छा और पावर फुल फ़ोन है, क्युकी इसका फीचर ही ऐसा ऐसा है।

इसमें आपको ओक्टा कोर का मीडियाटेक डीमेंसिटी 9300 वाला प्रोसेसर मिलता है। यह फ़ोन एंड्राइड 14, फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो की अभी तक का सबसे लेटेस्ट वर्शन है। जो लोग फोटो और वीडियो बनाने के दीवाने हैं उनके लिए ये फ़ोन बेस्ट साबित होने वाला है क्युकी इसमें 50+64+50MP के तीन कैमरा है।

इस फ़ोन में आपको सारे प्रकार के सेंसर भी मिलेंगे जैसे की फिंगरप्रिंट सेंसर(अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम। कीमत और फुल फीचर की जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

vivo X100
vivo X100

Vivo X100 Specification

सबसे पहले इसके लुक की बात करतें हैं इस फ़ोन के बैक और फ्रंट दोनों तरफ ग्लास का लुक दिया गया है और वजन की बात करें तो इसका वजन 202 ग्राम है। फ़ोन को IP68 के तहत डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाया गया है। अगर ये फ़ोन पानी में गिर जाता है तो ये पानी के 1.5 मीटर और 30 मिनट तक अपना बचाव कर सकता है लेकिन उसके बाद ख़राब होने का चांस बढ़ जाता है।

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.78 इंच का LTPO AMOLED, 1B कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स वाला बड़ा का डिस्प्ले मिलता है। जिसका रेसोलुशन 1260 x 2800 पिक्सेल का है और स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 20:9 का है।

फ़ोन में कंपनी वालों ने मीडियाटेक डीमेंसिटी 9300 का पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया है जो की आपके बड़े से बड़े अप्प्स या सॉफ्टवेयर को आराम से हैंडल कर लेगा। इस फ़ोन में ओक्टा कोर का CPU लगा हुआ है।

मेमोरी की बात करें तो इस फ़ोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया था पहला 256GB स्टोरेज और 12GB RAM, दूसरा 256GB स्टोरेज और 16GB RAM, तीसरा 512GB स्टोरेज और 16GB RAM, चौथा 1TB स्टोरेज 16GB RAM.

कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा मिलता है पहला 50MP का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 64MP का टेलीफ़ोटो कैमरा और तीसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा। फ़ोन में आप 1080p के साथ साथ 4K में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

इस स्मार्ट फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo X100 में 5000 mAH का बड़ा और नॉन रोमोवबले बैटरी मिलता है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 120W का सुपर वूक चार्जर मिलता है जो की आपके फ़ोन को 01 से 50% तक चार्ज केवल 11 मिनट में कर देगा।

Vivo X100 Price in India

इस फ़ोन का कीमत इसके रैम पर निर्भर करता है जैसे की अगर आप 12GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आपको 63,999 रुपया खर्च करना पड़ेगा लेकिन वही पर अगर आप 16GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आपको 69,999 रुपया खर्च करना पड़ेगा।

Vivo X100 Launch Date in India

Vivo X100 के लॉन्च डेट की बात करें तो इस फ़ोन को 13 नवंबर 2023 में ही इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment