Range Rover Electric SUV: अभी तक आपने लैंड रोवर रेंज रोवर को सिर्फ पेट्रोल और डीजल में ही देखा था, लेकिन अब कंपनी अपना पहला एलेक्ट्रिव वेरिएंट लांच करने वाला है। सोचिये इस गाड़ी का फीचर कैसा होगा की अभी तक ये गाड़ी लॉन्च भी नहीं हुआ है और दुनिया भर से रोज़ाना हज़ारों के तादात में एडवांस बुकिंग आ रही है।
न्यूज़ रिपोर्ट्स का कहना है की कंपनी वालों के बताया है की इस साल 2024 में अंत तक ये गाड़ी आपको मार्किट में लॉन्च कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक उन्होंने कोई भी एक्सएक्ट डेट नहीं दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें आपको V8 पॉवरट्रेन इंजन मिलेगा जो की 523 bhp का पावर पैदा करेगा।
अब इस गाड़ी के एडवांस बुकिंग की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक ये गाड़ी का लॉन्च डेट भी नहीं आया है लेकिन इसका 16000 से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चूका है। ये आंकड़ा आपको भारत का नहीं है पुर दुनिया भर का मिलाकर बताया जा रहा है। यानि की अभी तक लॉन्च भी नहीं हुआ है और 16 हज़ार से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है तो सोचिए जब मार्किट में आएगी तो क्या तलका मचेगा।
Range Rover Electric SUV Feature
अभी तक लैंड रोवर रेंज रोवर ने इस इलेक्ट्रिक SUV के बारे में कोई भी जानकारी दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये गाड़ी आपको बैटरी-इलेक्ट्रिक SUV मौजूदा ICE मॉडल पर ही बेस्ड होगी। लैंड रोवर कंपनी के प्रोडक्टर इंजीनियरिंग बॉस थॉमस मुलर ने बताया की ये “Range Rover Electric SUV” अब तक का सबसे संत और सबसे रिफाइनिंग रेंज रोवर साबित होगा।
Range Rover Electric SUV Price in India
अभी तक लैंड रोवर रेंज रोवर के अधिकारयों ने इसके कीमत के बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिया है की इसको कितने में लॉन्च किया जायेगा। लेकिन कुछ कुछ न्यूज़ वेबसाइट वालों ने ये दावा किया है की इसका कीमत 02 करोड़ से 03 करोड़ तक हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar के इन नए बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्शन और कॉल नोटिफिकेशन जैसा एडवांस फीचर दिया गया है, N150 और N160
FAQs
रेंज रोवर एलेट्रिक suv की ऑन रोड कीमत कितनी है?
अभी तक ऑफिसियल वालों ने कोई भी अपडेट नहीं दिया है कीमत के ऊपर लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये गाड़ी आपको 02 करोड़ से 03 करोड़ का बिच में मिलेगा।