iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max का डिज़ाइन हुआ लीक, अब मचेगा तबाही, पूरा अपडेट पढ़ें

iPhone 16 Pro Max: एप्पल का मोबाइल किसको नहीं पसंद है सबका सपना होता है iPhone लेना, जैसा की आपको पता ही है की iPhone 15 का क्रीज़ अभी तक ख़त्म हुआ ही नहीं था की मार्किट में iPhone 16 Pro Max का डिज़ाइन हो गया लीक तो चलिए जानतें हैं की क्या क्या फीचर मिल सकता है इसमें आपको।

एप्पल वालों ने बताया है की वो इसमें कुछ अलग ही एक्सपिरेमेंट किये है लेकिन हालांकि इसका ओवरआल फैक्टर और डिज़ाइन पहले जैसा ही रहेगा। इसमें आपको curved एज और तीतनयम बॉडी मिलने वाला है ये अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है।

iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max Display

सबसे पहले बात करतें हैं इसके डिस्प्ले के बारे में तो इसका डिस्प्ले पहले से बड़ा कर दिया गया है। iPhone 15 Pro में डिस्प्ले का साइज “6.1” इंच था वही पर iPhone 16 Pro Max का डिस्प्ले का साइज “6.3” इंच कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात करें iPhone 16 Pro के डिज़ाइन के बारे में तो इसका थिकनेस 8.25mm रखा गया है, हाइट 149.6mm रखा गया है, और वेट 194 ग्राम है। अब बात करें iPhone 16 Pro Max के बारे में तो इसका थिकनेस 8.25mm रखा गया है, हाइट 163mm रखा गया है, और वेट 225 ग्राम है।

यह भी पढ़ें:- One Plus Nord 3 5G पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मात्र इतने हज़ार में Amazon और Flipkart पर

iPhone 16 Pro Max Camera

बात करें iPhone 16 Pro Max के कैमरा के बारे में तो ये इसका मेन फीचर है। इसमें आपको तीन कैमरा मिलेंगे पहला 48 मेगापिक्सेल का दूसरा 12 मेगापिक्सेल है का और तीसरा भी 12 मेगापिक्सेल का है। इसके कैमरा में आपको 10x ज़ूम पावर मिलेगा जिसकी मदद से आप बहुत ही बेहतरीन फोटोज और वीडियोस बना सकतें हैं।

iPhone 16 Pro Max Performance

एप्पल के फ़ोन का पर्फोमन्स का कोई भी टकर नहीं है। इस फ़ोन में आपको एप्पल का A18 Pro का चिपसेट मिलता है, और फ़ोन GPU की बात करें तो इसमें 6-कोर GPU दिया गया है जो की आपके फ़ोन को एकदम स्मूथ चलने में मदद करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 GB, 512GB और 01TB का स्टोरेज मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें:- Redmi 13C 5G Price: आ गया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, फीचर भी धमाकेदार, अभी आर्डर करें

FAQs

iPhone 16 Pro Max Release Date in India

इसके बारे में अभी तक कोई भी ऑफिसियल अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन मार्च 2024 तक रिलीज़ हो सकता है।

Leave a Comment