One Plus Nord 3 5G पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मात्र इतने हज़ार में Amazon और Flipkart पर

One Plus Nord 3 5G: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी सोच रहें थें One Plus का कोई फ़ोन लेने के लिए तो ये सबसे सही मौका है आपके लिए क्युकी One Plus का फोल्डेबल फ़ोन यानि की One Plus Nord 3 5G का दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है One Plus कंपनी वालों ने इसका कीमत कम कर दिया है चलिए जानतें हैं पूरा डिटेल।

Nord सीरीज का सबसे पावरफुल फ़ोन है ये One Plus Nord 3 5G जो भी फोल्डेबल है, इस फ़ोन में आपको शानदार कैमरा, भयंकर प्रोसेस्सर, बड़ा डिस्प्ले और बहुत बड़ी बैटरी मिलता है मतलब की ले देकर यह फ़ोन बहुत तगड़ा है। इस फ़ोन को आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट दोनों में से कोई भी प्लेटफार्म से आर्डर कर सकतें हैं।

One Plus Nord 3 5G Price

चलिए अब बात करतें हैं मेन टॉपिक के बारे में की इसका कीमत कितना था और अब कितना हो गया है। यह फ़ोन One Plus Nord 3 5G जब यह फ़ोन मार्किट में लांच हुआ था तब इस फ़ोन का कीमत कंपनी से Rs 33,999 रखा था। ये हम बात कर रहे हैं 08 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले ऑप्शन के बारे में, लेकिन अब इसका कीमत Rs 4000 रूपए से घटाया गया है जिससे अब इसका कीमत मात्र 29,999 रूपए हो चूका है।

One Plus Nord 3 5G
One Plus Nord 3 5G

One Plus Nord 3 5G Specification

बात करें इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह फ़ोन इसी साल जुलाई 2023 में रिलीज़ किया गया था। इस फ़ोन में आपको 120 Hz का 6.74 इंच का फ्लयूड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, बात करें कैमरा की तो One Plus Nord 3 5G में आपको ट्रिपल कैमरा का सुबिधा मिलता है 50MP, 8MP, और 2MP के साथ साथ आप इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकतें हैं। अब सबसे मैं फीचर की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 08 और 16 GB का RAM के साथ दिनेम्सिटी 9000 का प्रोसेसर मिलता है। फ़ोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAH का बैटरी मिलता है और 80 W का सुपर फास्ट चार्जर मिलता है।

इस फ़ोन में आपको बहुत सारे सेंसर भी मिलते हैं जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी, कैंपस और भी कई हैं, इस फ़ोन के टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G से भरपूर टेक्नोलॉजी है। रेसोलुशन और प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें 12440*2772 पिसल का रेसोलुशन है और ड्रैगन ट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है इसमें।

FAQs

OnePlus Nord 3 5G Price

Rs. 29,999

Leave a Comment