iPhone 15 पर मिल रहा है 13000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, अभी फ्लिपकार्ट से आर्डर करें, कुछ ही दिन बाकी

iPhone 15: दोस्तों अगर आप एप्पल का iPhone लेने के बारे में सोच रहें है या फिर किसी को गिफ्ट देना है तो ये समय बिलकुल सही है, क्युकी अभी iPhone 15 पर आपको बम्पर 13,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट आप कैसे लें सकतें हैं ये जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

iPhone 15
iPhone 15

देखिये iPhone 15 का 128GB वाला वेरिएंट अक कीमत आम तौर पर आपको 79,990 रुपये होता है। लेकिन अभी iPhone 15 पर आपको बम्पर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है अभी उसका कीमत 66,990 रुपये कर दिया गया है इसका मतलब की सीधा 13,000 रुपये कम।

दोस्तों अगर आप HDF क्रेडिट कार्ड के यूजर है तो आप इसमें और 2000 का डीकॉउन्ट आ सकतें हैं जिससे इसका कीमत 64,990 रुपये हो जायेगा। इसका मतलब ये हुआ की आप Iphone 15 में कुल 15,000 का डिस्काउंट लें सकतें हैं।

iPhone 15 Feature

इस फ़ोन में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR वला डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेसोलुशन 2556 x 1179 पिक्सेल का है। डिस्प्ले टाइप और GPU की बात करें तो इसमें आपको आल स्क्रीन OLED डिस्प्ले मिलता है और ये 5 कोर डिस्प्ले के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। iPhone 15 में A16 बीओनिक चिप और 06 कोर प्रोसेसर दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 GB का स्टोरेज मिलता है।

अब सबसे मेन टॉपिक के बारे में बात करतें हैं कैमरा के बारे में तो इसमें आपको पीछे दो कैमरा मिलता है पहला 48 मेगा पिक्सेल ला और दूसरा 12 मेगा पिक्सेल का, अब एप्पल के कैमरा के बारे में क्या बताये आपको। सुना का इसका कैमरा से आज कल मूवी भी बनाने लगा है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको 12 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:- रियल और वर्चुअल दुनिया को मिलाकर एप्पल वालों ने बनाया ये डिवाइस Apple Vision Pro, फीचर और कीमत देखें

iPhone 15 Price in India

ऐसे इसका कीमत देखा जाये तो भारत में iPhone 15 का प्राइस इसके इंटरनल स्टोरेज पर निर्भर करता है। iPhone 15 का 128 GB वला वेरिएंट आपको 66,999 रुपये में मिलेगा, iPhone 15 का 256 GB वाला वेरिएंट आपको 76,999 रुपये में मिलेगा और वही पर 512 GB वाले वेरिएंट की बात करें तो ये आपको 96,999 रुपये में मिलेगा।

FAQs

iPhone 15 का कीमत कितना है?

iPhone 15 128 GB वला वेरिएंट आपको 66,999 रुपये में मिलेगा।

Leave a Comment