रियल और वर्चुअल दुनिया को मिलाकर एप्पल वालों ने बनाया ये डिवाइस Apple Vision Pro, फीचर और कीमत देखें

Apple Vision Pro: रियल और वर्चुअल दुनिया को मिलाकर एप्पल वालों ने बनाया है ये प्रोडक्ट जिसका नाम “एप्पल विज़न प्रो” है। ऐसा माना जा रहा है की ये डिवाइस रियल दुनिया और वर्चुअल दुनिया के बिच की दिवार को हटा देता है। इसके पुरे डेटल फीचर और कीमत की जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में बात करतें हैं। सबसे पहले कैपेसिटी इसमें आपको 256GB, 512GB, और 01TB का कैपेसिटी मिलता है। एप्पल विज़न प्रो के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 23 मिलियन पिक्सेल का 3D डिस्प्ले सिस्टम मिलता है माइक्रो OLED के साथ। इसके डिस्प्ले में आपको 7.5 माइक्रोन पिक्सेल पिच मिलता है, इसके डिस्प्ले में आपको 90Hz, 96Hz, 100Hz का सपोर्टेड रिफ्रेश रेट मिलता है।

Apple Vision Pro
Apple Vision Pro

इसके कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें आपको स्टीरियोस्कोपिक 3डी मुख्य कैमरा सिस्टम मिलता है, स्पाटिअल फोटो और वीडियो कैप्चर करने का सिस्टम भी मिलता है। सेंसर की बात करें तो इसमें काफी सारे सेंसर दिए गए हैं जैसे की दो उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले मुख्य कैमरे, छह वर्ल्ड फेसिंग ट्रैकिंग कैमरे, चार नेत्र-ट्रैकिंग कैमरे, ट्रूडेप्थ कैमरा, LiDAR स्कैनर, चार जड़त्वीय माप इकाइयाँ (IMUs), झिलमिलाहट सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे फीचर से भरपूर है ये डिवाइस।

बैटरी की बात करें तो अगर आप इसके जनरल यूज़ करतें हैं तो ये आपको 2 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। लेकिन अगर आप सिर्फ वीडियो देख रहें हैं तो आपको ये 2.5 घंटे का बैक उप देगा। इस यंत्र में एक और खासियत है इसको आप चार्ज में लगाकर भी इस्तमाल कर सकतें हैं कोई प्रॉब्लम नहीं है।

Apple Vision Pro Price in India

एप्पल विज़न प्रो एप्पल वालों का एक नया खोज है जो की मार्किट में बिकना शुरू हो चूका है। अगर इसके कीमत की बात करें तो इसका प्राइस 3500 US डॉलर है जिसका इंडियन करेंसी में 02 लाख 80 हज़ार होता है। इसका मतलब की भारत में ये प्रोडक्ट लगभग तीन लाख तक मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- बम्पर ऑफर! 108MP+50MP सेल्फी कैमरा, 80W सुपर फ़ास्ट चार्जर, कर्व डिस्प्ले, अभी आर्डर करें मात्र

भारत में एप्पल विज़न प्रो की कीमत कितनी है?

भारत में एप्पल विज़न प्रो की कीमत 02 लाख 80 हज़ार है।

Leave a Comment