Bajaj Pulsar: दोस्तों हाल ही में बजाज कंपनी ने अपने दो पल्सर गाड़ीयों को लॉन्च किया है N150 और N160. वैसे तो कंपनी ने इसमें काफी फीचर्स दिए हैं लेकिन दो फीचर ऐसा है जिससे पूरा फोकस में आ गया है ये गाड़ी। कंपनी वालों ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल नोटिफिकेशन जैसा एडवांस फीचर दिया है इस बाइके में।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का इस्तिमाल कर के आप अपने मोबाइल को इस बाइक से कनेक्ट कर सकेंगे और कॉल नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन की मदद से यह पता चल पायेगा की अभी कॉल आ रहा है और अगर आ रहा है कटो किसका आ रहा है। सब कुछ आपके बाइक के दिए गए स्क्रीन पर शो कर देगा।
भारत की मसहूर बाइक निर्माता कंपनी ने अपना नया बाइक Pulser N150 और Pulser N160 को मार्किट में लॉन्च कर दिया है वो भी इस गज़ब के एडवांस फीचर के साथ। अगर आपको इस गाड़ी के फीचर और कीमत के बारे में पुरे डिटेल में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Bajaj Pulser N150 Feature
सबसे पहले इंजन की बात करें तो इसमें आपको 149.68 CC का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, जो की 14.5 PS @ 8500 rpm का पावर और 13.5 Nm @ 6000 rpm का मैक्स टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको स्टार्ट करने का दोनों ऑप्शन मिलता है किक और सेल्फ। इस बाइक में आपको 05 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है और इसके टोटल मैक्स स्पीड की बात करें तो इसमें टोटल 115 किलोमीटर प्रति घंटा का टोटल स्पीड दिया गया है।
Bajaj Pulser N150 के माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 48.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
बाइक के आगे आपको काफी सारे लाइट्स भी मिलते हैं जैसे की LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, लौ फ्यूल इंडिकेटर, LED पायलट लैम्प्स और भी कई लाइट्स लगे हुए हैं इसमें। बाइक के ओवर आल बॉडी टाइप की बात करें तो बाइक को स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है।
इस बाइक में आपको और भी कई सारे फीचर मिल जायेंगे जैसे की सिंगल चैनल ABS, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर और भी कई फीचर हैं।
यह भी पढ़ें:- Maruti Fronx Hybrid हाइब्रिड अवतार में आने वाला है ये मारुती का गाड़ी, 40km का माइलेज, यहाँ देखें
Bajaj Pulser N150 / N160 Price in India
चलिए अब जानतें है दोनों बाइक के कीमत के बारे में, तो Pulser N150 की कीमत 01 लाख 18 हज़ार से शुरू होता है जिसका टॉप मॉडल का प्राइस 01 लाख 24 हज़ार तक जाता है। वही पर अगर Pulser N160 के प्राइस की बात करें तो इसका बेस मॉडल का कीमत 01 लाख 31 हज़ार से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल का कीमत 01 लाख 33 हज़ार तक जाता है।
FAQs
बजाज पल्सर N150 ऑन रोड कीमत
बजाज पल्सर N150 ऑन रोड कीमत 01 लाख 24 हज़ार से शुरू होता है।