Maruti Fronx Hybrid: मारुती का गाड़ीयों का क्रेज़ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब मारुती हाइब्रिड अवतार में भी अपना गाड़ी लाने वाला है। जैसा की आपको पता है की मारुती का सबसे सस्ती कार Fronx है, मारुती वालों ने इसको हाइब्रिड अवतार में लांच करने का निर्णय लिया है।
मारुती कंपनी अपने फर्न्स के इस हाइब्रिड कार में सीरीज हाइब्रिड सिस्टम का इस्तमाल करने वाला है, जिससे ये गाड़ी और भी किफ़ायत और ज्यादा माइलेज देने वाला गाड़ी बन जाता है। पूरा डिटेल के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
अब आप सब के दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की ये हाइब्रिड क्या होता है, तो सुनिए पेट्रोल – डीजल और CNG – इलेक्ट्रिक इन्ही के बिच में आता है ये हाइब्रिड, जो की मूल रूप से ICE यानि की इंटरनल कमबैक्शन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के उत्पन होने वाले पावर का मिश्रण होता है।
जैसा की आपको पता है मारुती सुजुकी ने 2020 से ही डीज़ल कारों को बनाना बंद कर दिया है। मारुती हालांकि अभी तक सिर्फ CNG, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक गाड़ीयों को बनाता था लेकिन कंपनी अब हाइब्रिड सेक्शन में भी कूद चूका है। अभी मारुती का एक नया इलेक्ट्रिक गाड़ी भी आने वाला है मारुती eVX और इसी के बिच में कंपनी ने ये हाइब्रिड वाला ऐलान कर दिया है अब देखना ये है की इससे कंपनी को फायदा होता है या नुक्सान।
यह भी पढ़ें:- Toyota Corolla Cross Facelift: भौकाल मचाने दुबारा मार्किट में कदन रखने वाला है, नए फीचर के साथ, यहाँ देखें
FAQs
Maruti Fronx Hybrid की भारत में कीमत कितनी है?
अभी तो मारुती वालों ने इसके बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिया है।