Hyundai अपनी इस SUV गाड़ी पर दे रहा है Rs 4 लाख का डिस्काउंट, इ तो गज़ब न्यूज़ है, पूरा पढ़ें

Hyundai: दोस्तों हुंडई ने अपने ग्राहकों के लिए फ़रवरी 2024 में एक बहुत ही बड़ा बम्पर ऑफर निकाल रहा है। आपको तो पता ही है की हुंडई भारत का दूसरा सबसे ज्यादा कार बेचने वाला कंपनी है पहले नंबर पर अभी भी मारुती कंपनी है।

हुंडई इंडिया दे रहा यही अपने अलग अलग कार के मॉडल पर अलग अलग डिस्काउंट ऑफर। आपको बता दें की ऑफर या डिस्काउंट प्राइस 43,000 रुपये से शुरू होकर 4 लाख रुपये तक जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

अगर आपको या आपके परिवार वालों को नया गाड़ी लेना है तो ये पढ़ें और अपने परिवार वालों को भी शेयर करें। भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली कार कंपनी Hyundai ने फरवरी के इस वैलेंटाइन मौके पर अपने ग्राहकों को खुसखबरी ही दे दी।

हुंडई अपने सेडान, SUV, और हैचबैक मॉडल सब पर भरी छूट दे रहा है। आपको बता दें की हुंडई इस छूट को एक्सचेंज बोनस, स्पेशल ऑफर और कैश डिस्काउंट के रूप में दे रहा है। चलिए अब जानतें हैं किन किन मॉडल पर और कितना छूट मिल रहा है।

Hyundai
Hyundai

Hyundai i10 NIOS

हुंडई के i10 NIOS मॉडल पर आपको कुल 43,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप हुंडई के i10 NIOS का CNG मॉडल लेते हैं तो आपको 30 हज़ार का नकद डिस्काउंट मिलेगा, इसी में 10 हज़ार का एक्सचेंज बोनस मिलेगा और इसमें आपको 3 हज़ार का स्पेशल ऑफर का डिस्काउंट मिलेगा। इसी प्रकार हुंडई इंडिया हुंडई के i10 NIOS पर 43,000 रूपये का डिस्काउंट, हुंडई के i10 NIOS AMT वेरिएंट पर 18 हज़ार का छूट दे रहा है।

यह भी पढ़ें:- इस 7 सीटर कार के सामने फॉर्चूनर और इनोवा भी फेल और कीमत मात्र Rs 8.69 लाख, जाने कौन है वो कार

Hyundai Tucson

इसी प्रकार हुंडई अपने सबसे पॉपुलर SUV हुंडई टोक्सोन पर भी भरी मात्रा में छूट दे रही है। टोक्सोन का दोनों वेरिएंट पर छूट मिल रहा है डीजल और पेट्रोल दोनों में भरी डिस्काउंट है। Hyundai Tucson डीजल वेरिएंट पर आपको 50 हज़ार का बम्पर डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन वही पर Hyundai Tucson के पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 4 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस गाड़ी का कीमत 29 लाख से 35 लाख के बिच में है।

ये डिस्काउंट वाला न्यूज़ मैंने अपने तरफ से नहीं दिया है ये भारत का एक बहुत ही बड़ा न्यूज़ वेबसाइट ने दिया है जिसका नाम है Livehindustan.com. अब अगर आपको कोई भी गाड़ी लेना है इनमे से आप लें सकतें हैं।

हुंडई नेक्सो की भारत में कीमत कितनी है?

हुंडई नेक्सो की भारत में कीमत Rs 65 लाख है।

Leave a Comment