Xiaomi 14 Ultra: 50+50+50+50MP कैमरा वाले इस फ़ोन ने हर तरफ तबाही मचा दी है, कीमत और लॉन्च डेट यहाँ से देखें

Xiaomi 14 Ultra: दोस्तों अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहें है तो बस कुछ दिन और रुक जाइये क्युकी शाओमी के तरफ से एक बहुत ही दमदार फ़ोन आने वाला है जिसका नाम “शाओमी 14 अल्ट्रा है”. इस फ़ोन में आपको 50 मेगा पिक्सेल का चार कैमरा मिलता है और 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

इसके साथ साथ आपको 90 वाट का बड़ा बैटरी मिलता है, और इस फ़ोन में चार्ज करने के लिए तीन चार्जर मिल रहा है पहला 90 वाट का सुपर फ़ास्ट वायर्ड चार्जर, दूसरा आपको 50 वाट का वायरलेस चार्जर और तीसरा आपको 10 वात का आपको रिवर्स वायरलेस चार्जर।

Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra

इस फोन में आपको काफी सरे सेंसर भी मिलते हैं जैसे की फ़िंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, जाइरो, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम, बैरोमीटर। शाओमी 14 अल्ट्रा के डिटेल में फीचर और कीमत के बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi 14 Ultra Feature

इस फ़ोन में आपको 6.73 इंच का LTPO AMOLED डिस्पली दिया गया है, जिसमे आपको 01 बिलियन कलर, 120 Hz और डॉल्बी विज़न जैसे फीचर मिलेंगे। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टुस 2 का प्रोटेक्शन दिया है।

Xiaomi 14 Ultra एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके चिप सेट की बात करें तो इसमें आपको क्वालकॉम SM8650-AB स्नैपड्रगन 08 जनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है जो की बेहद ही फ़ास्ट है। GPU और CPU की बात करें तो इसमें आपको आदर्नो 750 का GPU मिलता है और ओक्टा कोर का CPU मिलता है।

अब बात करतें हैं सबसे मेन फीचर के बारे में इसमें कैमरा की बारे में तो इस फ़ोन में पिच चार कैमरा मिलता है और चारो 50 मेगा पिक्सेल का है। पहला 50 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 50 मेगा पिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा, तीसरा आपको 50 मेगा पिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा, और चौथा भी आपको 50 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा इस फ़ोन के कैमरा ने हर तरफ तबाही मचा दी है।

इस फ़ोन में आप 4K ही में नहीं बल्कि 08K तक में वीडियो रेकॉर्डनिंग कर सकतें हैं। इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।बैटरी

यह भी पढ़ें:- रियल और वर्चुअल दुनिया को मिलाकर एप्पल वालों ने बनाया ये डिवाइस Apple Vision Pro, फीचर और कीमत देखें

Xiaomi 14 Ultra Price in India

दोस्तों इस फ़ोन के कीमत के बारे में अभी तक कोई भी अपडेट हमारे पास नहीं है क्युकी अभी तक शाओमी कंपनी ने खुद इसका खुलासा नहीं किया है की कितने में ये फ़ोन आपको मिलेगा।

FAQs

शाओमी 14 अल्ट्रा का कीमत कितना है?

कीमत के बारे में अभी तक कोई भी अपडेट हमारे पास नहीं है क्युकी अभी तक शाओमी कंपनी ने खुद इसका खुलासा नहीं किया है की कितने में ये फ़ोन आपको मिलेगा।

Leave a Comment