Maruti Skydrive: मारुती की अब तक आपने सिर्फ रोड पर चलने वाली गाड़ी को देखा था लेकिन बहुत जल्द मारुती एक ऐसा गाड़ी बनाने वाला है जो की रोड के साथ साथ हवा में भी उड़ेगा। जी हाँ ऐसे मैं नहीं न्यूज़ रिपोर्ट्स का कहना है, मारुती सुजुकी अपने पैरेंट कंपनी सुजुकी लिमिटेड कॉर्पोरेशन के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत हमे ये पता चला है की मारुती बहुत ही जल्द अपना उड़ने वाला कार लॉन्च करेगी।
इस Skydrive नाम के एयर कॉप्टर को जापान में 2025 के ओसाका एक्सपो में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है। पूरी जानकरी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Maruti Electric Air Copter: दोस्तों जल्द ही मारुती आपके पैरेंट कंपनी सुजुकी लिमिटेड कारपोरेशन के साथ मिलता एक इलेक्ट्रिक कार को बनाने वाली है जो की रोड के साथ साथ हवा में भी उड़ाया जा सकता है। कंपनी ने कहा है की वो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और ये प्रोजेक्ट 2025 तक रेडी भी हो जाएगा।
मारुती सुजुकी पहले इस Electric Air Copter को जापान और अमेरिका में लॉन्च करेगी। अब भारत में लॉन्च करेगी की नहीं इसके बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं बोला है लेकिन कई न्यूज़ रिपोर्ट्स का कहना है की अगर इन दोनों देशों में सक्सेस मिल जाता है तब ही कंपनी इसके कोई और देश ने लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें:- Range Rover Electric SUV लॉन्च होने से पहले सुपर हिट हो गई, इतना एडवांस बुकिंग, पूरा अपडेट यहाँ देखें
मारुती आपके पैरेंट कंपनी सुजुकी लिमिटेड कारपोरेशन के साथ मिलता एक इलेक्ट्रिक कार को बनाने वाली है जो की रोड के साथ साथ हवा में भी उड़ाया जा सकता है। अब बात करें इस उड़ने वाली गाड़ी के बारे में तो ये नार्मल ड्रोन से काफी बड़ा होगा लेकिन एक हेलीकाप्टर से छोटा होगा, इस इलेक्ट्रिक एयर कोप्तेर में पायलट के साथ 3 लोग और बैठ सकतें हैं।