मिडिल क्लास वालों के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्ट फ़ोन, 50MP कैमरा+ 5000mAH बैटरी+ 08GB रैम मिल रहा है इसमें और कीमत मात्र

अगर आपका भी बजट काम है और आपको भी चाहिए बेस्ट लेकिन सस्ता 5G स्मार्ट फ़ोन तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। मोटोरोला कंपनी का ये स्मार्ट फ़ोन फीचर के मामले में सबसे आगे है और कीमत भी इसका इतना कम है की हर मिडिल क्लास वाला अफ़्फोर्ड कर सकता है।

Motorola Moto G34 इस फ़ोन में आपको क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रगन 695 5G का प्रोसेसर मिलता है जो की हैवी से हैवी अप्प्स को आराम से हैंडल कर सकता है। कंपनी वालों ने इसमें ओक्टा कोर का CPU दिया है।

फ़ोन में आपको सारे प्रकार के सेंसर भी मिलेंगे जैसे की फ़िंगरप्रिंट सेंसर (साइड-माउंटेड), एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास। यह फ़ोन सारे नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है GSM / HSPA / LTE / 5G.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Motorola Moto G34
Motorola Moto G34

Motorola Moto G34 Specification

चलिए सबसे पहले बिल्ड क्वालिटी की बात करतें हैं, फ़ोन का फ्रंट ग्लास से बना हुआ और फ़ोन का बैक और फ्रेम दोनों ही प्लास्टिक का बना हुआ है। फ़ोन को वाटर रेपेलेंट डिजाइन किया गया है।

अब बात करतें हैं डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.5 इंच का IPS LCD वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सेल का है। फ़ोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84% का है।

फ़ोन को अच्छा परफॉर्म करने के लिए कंपनी वालों ने इसमें क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रगन 695 5G का प्रोसेसर दिया है। यह फ़ोन एंड्राइड 13 और एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50MP वाइड एंगल कैमरा + 02MP का मैक्रो लेंस कैमरा मिलता है। इसमें आपको LED फ़्लैश, HDR, पनोरमा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें आप 1080P@30fps में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकतें हैं। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें आपको 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

Motorola Moto G34 में आपको 5000mAH का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, और फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 18W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। मोटोरोला के इस फ़ोन को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू, ओसियन ग्रीन और वैनिला क्रीम।

Motorola Moto G34 Price in India

अगर आप इसका 04GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आपका Rs 10,999 लगेगा लेकिन वही पर अगर आप इसका 08GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आपका Rs 11,999 लगेगा। अब खरीदना आपको है जो आपके बजट में आए आपको उसके फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment