OnePlus 10 Pro 5G पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, 12GB रैम+ 50MP कैमरा+ 50W वायरलेस चार्जर, 8K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं

OnePlus 10 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट ये डिस्काउंट फिरफ फ्लिपकार्ट दे रहा है। 66,999 रुपये वाला वेरिएंट इसका अभी मिल रहा है मात्र 42,999 रुपये में और 71,999 रूपए वाला वेरिएंट मिल रहा है 60,780 रूपए में तो देर किस बात की अभी जाये और खरीद लें क्या पता ऑफर कब ख़त्म हो जाये।

इस फ़ोन में क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है, जो की एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फ़ोन में आपको सारे सेंसर भी मिल जायेंगे जैसे की फ़िंगरप्रिंट सेंसर (अंडर डिस्प्ले), एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जाइरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, कलर स्पेक्ट्रम, बैरोमीटर।

इस फ़ोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था वॉलकनिक ब्लैक, एमराल्ड फारेस्ट, पांडा वाइट। अगर आपको इस फ़ोन के फुल फीचर के बारे में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- 08GB रैम+ 5000mAH बैटरी+ 45W सुपरवूक चार्जर, फीचर के हिसाब से बहुत सस्ता मिल रहा है ये Realme का 5G स्मार्ट फ़ोन, पूरा डिटेल यहाँ देखें

OnePlus 10 Pro 5G Specification

OnePlus 10 Pro 5G
OnePlus 10 Pro 5G

वन प्लस 10 प्रो में आपको 6.7 इंच का LTPO2 Fluid AMOLED वाला डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 01 बिलियन कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। रेसोलुशन की बात करें तो 1440 x 3216 पिक्सेल का रेसोलुशन है। प्रोटेक्शन के नाम पर इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस का प्रोटेक्शन दिया गया है।

परफॉरमेंस को बूस्ट करने के लिए इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे आप हैवी से हैवी गेम्स को खेल सकते हो। OS की बात करें तो यह फ़ोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्ट फ़ोन में ओक्टा कोर कंपनी का CPU दिया गया है।

इस फ़ोन के चार मेमोरी वेरिएंट है पहला 128GB स्टोरेज और 8GB RAM, दूसरा 256GB स्टोरेज और 8GB RAM, तीसरा 256GB स्टोरेज 12GB RAM, चौथा 512GB स्टोरेज और 12GB RAM के साथ।

फ़ोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है पहला 48MP का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 08MP का टेलीफ़ोटो कैमरा और तीसरा आपको 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा। इस स्मार्ट फ़ोन में आप 4K में ही नहीं बल्कि 8K@24fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं। आगे के साइड लेफ्ट में 32MP का पंच होल कैमरा दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलीग करने के लिए।

इस आपको 5000mAH का बड़ा और नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है, जो की 80W का वायर्ड सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो की आपके फ़ोन को मात्र 32 मिनट में जीरो से फुल चार्ज कर देगा, और इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Motorola Edge 50 Pro का टीज़र लीक हुआ, 3D कर्व डिस्प्ले +125W का टर्बो पावर चार्जर+ 12GB रैम और 50MP का फ्रंट कैमरा, क्या फ़ोन है यार

OnePlus 10 Pro 5G Price in India

OnePlus 10 Pro 5G पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट इस 08GB रैम वाला वेरिएंट का कीमत पहले Rs 66,999 था लेकिन अभी आपके ये सिर्फ Rs 42,999 में मिल रहा है, वही पर इसके 12GB रैम वाला वेरिएंट की बात करें तो उसका ओरिजिनल कीमत Rs 71,999 था लेकिन अभी आपके ये सिर्फ Rs 60,780 में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- मात्र 10 हज़ार में मिल रहा है पोको का ये 5G स्मार्ट फ़ोन, 50MP कैमरा 08GB रैम और 5000 mAH बैटरी, पूरा अपडेट यहाँ देखें

FAQs

Oneplus 10 pro 5g launch date in india

06 जनवरी 2022

OnePlus 10 Pro price

Rs 66,999

Leave a Comment