Asus Zenfone 11 Ultra: देर से आया लेकिन पूरा मार्किट को कैप्चर कर लेगा के आसुस का नया फ़ोन, कीमत और फीचर देखें

Asus Zenfone 11 Ultra: दोस्तों बहुत ही जल्द मार्किट में आने वाला है ऑसू ज़ेनफोन का नया स्मार्टफोन जीका नाम है आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा जिसका की इमेज लीक हो चूका है। ये फ़ोन अभी रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन कुछ ही दिनों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

अगर आप नया फ़ोन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो एक बार इस 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 16 GB रैम, 50MP + 32MP + 13MP वाले फ़ोन को जरूर देखें। अगर आपको इस फ़ोन का पूरा डिटेल्स लेना है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

यह फ़ोन आपको पांच कलर में आता है एटर्नल ब्लैक, स्काइलाइन ब्लू, मिस्टी ग्रे, वरदरे ग्रीन, और डेजर्ट सिएना आपको जो अच्छा लगे लें सकतें हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Asus Zenfone 11 Ultra
Asus Zenfone 11 Ultra

Asus Zenfone 11 Ultra Specification

चलिए सबसे पहले डिस्प्ले की बात करतें हैं। इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच 2400*1800 पिक्सेल रेसोलुशन का AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैप्ड्रांग का 08th जनरेशन वाला प्रोसेसर दिया गया है जो हैवी से हैवी सॉफ्टवेयर को आराम से हैंडल कर लेगा।

Asus Zenfone 11 Ultra का कैमरा अभी फोकस पॉइंट बना हुआ है इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटप मिलेगा। पहला कैमरा आपको 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टॅब्लिजातिओं के साथ, दूसरा आपको 32 मेगा पिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा है जो की 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है और तीसरा कैमरा 13 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा है।

यह भी पढ़ें:- Boat Ultima Select Smartwatch लॉन्च हो चुका है, 2.01 इंच AMOLED डिस्प्ले, कैमरा, गेम जैसे फीचर्स हैं इसमें

Asus Zenfone 11 Ultra में आपको 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 5500 mAH का बैटरी दिया गया है जो की आराम से 3 दिन तक चल जायेगा और अगर चार्ज ख़त्म हो गया तो वापस चार्ज करने के लिए इसमें आपको 65 W का चार्जर मिलता है और 15 W का वायरलेस चार्जर भी मिलता है।

Asus Zenfone 11 Ultra Price in India

आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा का कीमत अभी तक कंपनी ने अन्नोउंस नहीं किया है जब आयेगा आपको बता दिया जायेगा।

FAQs

आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा कब रिलीज़ होगा?

देखिये आसुस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा के रिलीज़ के बारे में कंपनी ने अभी कोई डेट सामने नहीं लाया है।

Leave a Comment