भारत में लांच हुआ नया सुपर बाइक Aprilia RS 457, क्या दमदार लुक है, यहाँ से तस्वीरें देखें

Aprilia RS 457: ऐसे तो भारत में कई सारे सुपर बाइक मौजूद हैं लेकिन सबको टक्कर देने आ गया एक और नया सुपर बाइक जिसका नाम है Aprilia RS 457 तो चलिए जानतें हैं इस बाइक के बारे में इसका कीमत कितना है, माइलेज कितना है और भी बहुत कुछ तो अंत तक बने रहें।

Aprilia RS 457 Features

बात करें इस बाइक के फीचर के बारे में तो इस बाइक में फीचर ही तो सबसे जबरजस्त दिया गया है तो चली एक एक कर के बात करतें हैं। सबसे पहले पावर की बात करें तो इस बाइक में आपको 457 cc का इंजन दिया गया है, लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो की 48 PS का पावर पैदा करता है। नार्मल हर बाइक में आपको ५ गियर मिलता है लेकिन इस Aprilia RS 457 में आपको 06 गियर मिलता है।

इस सुपर बाइक में आपको 5.0 इंच का TFT डिस्प्ले भी मिलेगा जिसमे आपको बिका का सारा डेटल देखने के मिलेगा जैसे की पेट्रोल कितना है, कितना स्पीड पर गाडी चल रही है और भी बहुत कुछ। इसके साथ साथ आपको बैकलिट स्विट्च्गअर, राइड बाई वायर, थ्री लेवल ट्रैक्शन कण्ट्रोल ड्यूल चैनल ABS जैसा फीचर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें:- चलता फिरता 5 स्टार होटल वाला फील देगा ये Range Rover Evoque, कीमत और तस्वरीरें देखें

Aprilia RS 457
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 Price in India

बात करें इस सुपर बाइक के कीमत के बारे में तो इस बाइक का कीमत 04 लाख 10 हज़ार रखा गया है। जनता हूँ भारत के 98 % लोग इस बाइक को नहीं खरीद सकतें हैं क्युकी ये बाइक हम जैसे मिडिल क्लास लोगो के लायक नहीं है।

Aprilia RS 457 Launch Date in India

बात करें की ये सुपर बाइक भारत में कब लांच हुआ था तो ये बाइक 08 दिसंबर 2023 यानि की पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था।

FAQs

Aprilia RS 457 टोटल स्पीड

180 किलोमीटर प्रति घंटा का टोटल स्पीड।

Leave a Comment