ये है 2024 का बेस्ट 5G Phone Under Rs 10000, रैम कैमरा प्रोसेसर बैटरी सब बेस्ट है

5G Phone Under Rs 10000: देखिये दोस्तों अगर आपको 10 हज़ार के अंडर बेस्ट फ़ोन नहीं मिल रहा है तो आप हमारे इस लिस्ट को चेक कर सकतें हैं। इस लिस्ट में आपको अच्छा कैमरा वाला फ़ोन, अच्छा रैम वाला फ़ोन और अच्छा प्रोसेसर वाला फोन सब मिल जाएगा।

हमको मालूम है 20 हज़ार के अंडर को बहुत सारा फ़ोन मिल जायेगा लेकिन 10 हज़ार के अंडर बेस्ट 5G फ़ोन ढूंढ़ना बहुत ही मुश्किल हो चूका है। इसलिए हम इस पोस्ट को लिखा है जिससे आपको फ़ोन लेने में आसानी हो।

5G Phone Under Rs 10000
5G Phone Under Rs 10000

Xiaomi Redmi 13C 5G

ये है हमारे लिस्ट का सबसे पहले बेस्ट 5G फ़ोन ज की 10 हज़ार के कीमत के अंडर आता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच का IPC LCD वाला डिस्पली मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। अब फ़ोन के सबसे मेन चीज़ के बारे में बताये तो वह है इसका ओक्टा कोर मेडिएटेक डीमेंसिटी 6100+ वाला प्रोसेसर जो की बहुत ही पावरफुल है।

कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में आपको दो कैमरा मिलता है पहला 50 मेगा पिक्सेल का, दूसरा 08 मेगा पिक्सेल का मिलता है जिसमे आपको LED फ़्लैश, ऑटो फोकस जैसा फीचर भी मिलता है। वीडियो कालिंग और सेल्फी लेने के लिए इसमें आपको 05 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

बैटरी की बात करें तो Xiaomi Redmi 13C 5G में आपको 5000 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है, जो की स्टैंड बाई पर कम से कम 624 घंटे तक चल सकता है। इसके चार्ज करने के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें:- 108 MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज, 12 GB का रैम, Poco X6 Neo कम दाम में सबसे जबरजस्त फोन, कीमत देखें

Samsung Galaxy F14 5G

ये है हमारे लिस्ट का दूसरा सबसे बेस्ट फ़ोन जो की आपको 10 हज़ार के आस पास मिल जाता है। इस फ़ोन में आपको सैमसंग एक्सीनस 1330 ओक्टा कोर का प्रोसेसर मिलता है, वो भी 04 GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच का PLS LCD का स्क्रीन मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है।

Samsung Galaxy F14 5G ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलता है पहला 50 मेगापिक्सेल का और दूसरा 02 मेगा पिक्सेल का अब सैमसंग के कैमरा के बारे में क्या ही बोलना है। 10x ज़ूम पावर, फेस डिटैक्शन, ऑटो फोकस जैसा कई फीचर्स हैं इनमे। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 6000 mAH का काफी बड़ा बैटरी मिलता है। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 25 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

Poco M6 Pro 5G

हमारे लिस्ट के तीसरे नंबर पर पोको कंपनी का फ़ोन आता है। इसमें आपको 6.79 इंच का IPS LCD डिस्पली मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको ओक्टा कोर स्नैपड्रगन 04th जनराशनं वाला प्रोसेसर मिलता है। इस फ़ोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको दो कैमरा मिलता है 50 मेगा पिक्सेल का और 02 मेगा पिक्सेल का 10X ज़ूम पावर, फेस डिटैक्शन, ऑटो फोकस के साथ।

फ़ॉन्ट में आपको 08 मेगा पिक्सेल का कैमरा मिलता है जिससे आप वीडियो कॉल और सेल्फी लें सकतें हैं। Poco M6 Pro 5G के इस फ़ोन में आपको 5000 mAH का बैटरी मिलता है जो की आराम से एक दिन चल जायेगा। चार्ज करने के लिए आपको 18 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।

भारत में 10000 से कम कीमत में 5जी मोबाइल

हमारे लिस्ट के अनुसार Xiaomi Redmi 13C 5G है बेस्ट फ़ोन।

10000 से कम में सैमसंग 5जी मोबाइल

Samsung Galaxy F14 5G

Leave a Comment