Bharat GPT: नमस्कार दोस्तों अगर आप इंटरनेट के दुनिया से थोड़ा सा भी जुड़े होंगे तो आपको जरूर पता होगा “Chat GPT” के बारे में, यह एक AI प्लेटफार्म था और AI क्या होता है और क्या क्या कर सकता है आपको तो पता ही होगा। भारत भी अपना एक ऐसा ही AI प्लेटफार्म लांच करने जा रहा है, इसी के बारे में ये न्यूज़ आपको बताया जा रहा है तो अंत तक बने रहें।
Reliance JIO Infocomm के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने यह ऐलान किया है की वह भी “Chat GPT” के जैसा एक AI प्लेटफार्म बनाने वाले हैं जो बिलकुल चैट जीपीटी के जैसा ही काम करेगा लेकिन ये भारत का अपना AI प्लेटफार्म होगा। रिपोर्ट्स की माने तो जिओ ने इसपर काम करना भी सुरु कर दिया है। आकाश अम्बानी और IIT Bombay दोनों इसकर पार्टनरशिप पर काम करेंगे ऐसा आकाश अम्बानी ने खुद IIT बोमबी के टेक फेस्ट में इसका अन्नोउंसमेंएट किया था।
JIO Vision 2.0
आकाश अम्बानी ने उसी टेक फेस्ट में जिओ विज़न 2.0 के बारे में भी कुछ कुछ जानकारी दी है, की कंपनी एक हाउस ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर भी काम कर रही है, वह एक TVs के लिए एक इकोसिस्टम डेवेलोप कर रही हैं जिसको विज़न 2.0 बोल रहें हैं ऐसा रिपोर्ट्स बोल रहें हैं। आकाश अम्बानी ने यह भी बताया है की जिओ अपना खुद का एक TV भी लांच करने वला है।
Bharat GPT क्या है
Bharat GPT एक ऐसा AI यानि की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म है जो की किसी भी सवालों का जवाब देगा जैसे की अभी ‘Chat GPT’ करता है। इसमें आप कोई भी सवाल डालेंगे यह आपको बिलकुल सटीक जवाब देगा जैसा की आप अभी गूगल पर सर्च करतें हैं।
यह भी पढ़ें:-
- Redmi 13C 5G Price: आ गया सबसे सस्ता 5G फ़ोन, फीचर भी धमाकेदार, अभी आर्डर करें
- One Plus Nord 3 5G पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मात्र इतने हज़ार में Amazon और Flipkart पर
FAQs
Bharat GP Launch Date
देखिये अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है की कब रिलीज़ होना लेकिन ये 2024 के किसी भी महीने में रिलीज़ हो सकता है।