Boat Ultima Select Smartwatch: बोट कंपनी ने लांच कर दिया अपना नया ब्रांड नई स्मार्टवॉच जिसका नाम तो आप जान ही चुके है। इस स्मार्टवॉच में बोट कंपनी ने कम दाम में भर भर के फीचर्स दिए हैं। आमिर लोग से मिडिल क्लास के लोग सब कोई इसको खरीद सकतें हैं। इस स्मार्टवॉच के फीचर और कीमत जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
स्मार्टवॉच का कीमत
Boat Ultima Select Smartwatch के प्राइस के बात करें तो भारत में यह आपको 2999 रुपये में मिल जायेगा। अब अगर इस स्मार्टवॉच के कलर के बारे में बात करे तो इसे स्टील ब्लैक, डीप ब्लू, कूल ग्रे, और एक्टिव ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। आपको जो को अच्छा लगे आप खरीद सकतें हैं। यह वाच आपको अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों पर 09 फ़रवरी 2024 से बिकना शुरू हो जायेगा।
बोट अल्टिमा सेलेक्ट स्मार्टवॉच फीचर्स
चलिए अब जानतें हैं की इस वाच में आपको क्या क्या फीचर मिलता है। सबसे पहले इस Boat Ultima Select Smartwatch में आपको 2.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 410*502 है और 1000 निट्स का ब्राइटनेस दिया गया है जो की धुप में भी अच्छा से दिख जयेगा।
इस स्मार्टवॉच का मेटल बॉडी और चैन वाला डिजाइन इस वाच को बेहद ही खतरनाक और प्रीमियम लुक देता है। Boat Ultima Select Smartwatch में आपको हेल्थ मोनेटरिंग फीचर भी मिलता है जैसे की हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर जैसे मस्त मस्त फीचर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- 108 MP कैमरा, 256 GB स्टोरेज, 12 GB का रैम, Poco X6 Neo कम दाम में सबसे जबरजस्त फोन, कीमत देखें
इस स्मार्टवॉच में बोट कंपनी ने 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स फीचर्स दिया है। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने कहा है की एक बार चार्ज करने के बाद कम से कम 5 दिन तक आपको ये बैटरी बैक उप देगा। इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने भर भर के फीचर डाले हैं जैसे की क्यूआर कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम, गेम, DND, फाइंड माय फ़ोन और भी कई फीचर्स मौजूद है।
भारत में बोट अल्टिमा सेलेक्ट स्मार्ट वॉच की कीमत कितनी है?
Boat Ultima Select Smartwatch के प्राइस के बात करें तो भारत में यह आपको 2999 रुपये में मिल जायेगा।