ये है 07 सीटर वाला सबसे सस्ती कार जिसका कीमत मात्र Rs 8.69 लाख रुपये है। ये गाड़ी साइज और आराम में 50 लाख के टोयटा के फॉर्चूनर और इनोवा को भी टक्कर देता है। मानते हैं की उनके जैसा गाड़ी नहीं है लेकिन कीमत देखने के बाद सब बदल जाता है।
आपको पता है इस साल जनवरी 2024 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाला कौन दी गाड़ी है तो उसका नाम है मारुती कंपनी की वैगनऑर जिसका 16,567 यूनिट गाड़ी बिका है टोटल जनवरी 2024 में, दूसरे नंबर पर है मारुती डिजायर जिसकी कुल 15,965 यूनिट गाड़ी बिकी है टोटल। मारुती कंपनी ने भारत में पूरा मार्किट को कैप्चर किये हुए है।
जिस गाड़ी की हम बात कर रहें हैं सबसे सस्ती 07 सीटर कार वह भी मारुती कंपनी की ही है और उसका नाम है Maruti Ertiga. मारुती एर्टिगा 2024 में भारत के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों के लिस्ट में 07वे नंबर पर आया है। इस साल जनवरी 2024 के महीने में इसका कुल 12,857 यूनिट कार बिका है और वही पर बात करें पिछले 2023 के दिसंबर महीने की तो उस महीने में 12,975 यूनिट बिका था।
मारुती एर्टिगा फीचर
इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 101.64 bhp का पावर और 136 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाड़ी में आपको 06 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। मारुती एर्टिगा में कुल 04 सिलिंडर और 1462 CC का इंजन लगा हुआ है। इस गाड़ी में कुल 07 लोग आराम से बैठ सकतें हैं और बोट स्पेस की बात करें तो इसमें 209 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
इस बहुत सारा फीचर भी दिया गया है जैसे की पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर ऐरबैग, पैसेंजर ऐरबैग, और भी कई फीचर्स मौजूद गाड़ी में।
यह भी पढ़ें:- Tata Harrier EV: जल्द देखने को मिलेगा सड़कों पर हैरियर का इलेक्ट्रिक मॉडल, फ्यूचरिस्टिक और जबरदस्त लुक, तस्वीरें देखें
अर्टिगा टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?
मारुती अर्टिगा टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख आस पास है।
मारुति अर्टिगा की कीमत
मारुति अर्टिगा की कीमत 08 लाख लाख रुपये से शुरू होता है।