Honor X9b: हॉनर का नया स्मार्टफोन मार्केट में आ चूका है, इस फ़ोन को 16 फ़रवरी 2024 को लॉन्च किया गया था। इस फ़ोन में आपको 108 मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने को मिलता है, 08 GB का रैम और काफी बड़ा 5800 mAH बैटरी मिलता है।
हॉनर वालों ने इस फ़ोन को दो कलर में लॉन्च किया है पहला सनराइज ऑरेंज कलर, दूसरा मिडनाइट ब्लैक कलर आपको जो पसंद है वो लें सकतें हैं। अगर आपको इस फ़ोन के कीमत और डिटेल फीचर के बारे में जानना है तो पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Honor X9b Specification
डिस्प्ले:- इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है। रेसोलुशन की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 1200*2652 पिक्सेल का स्क्रीन रेसोलुशन मिलता है। डिस्प्ले पर आपको पंच होल कैमरा भी मिलता है।
कैमरा:- इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। पहला 108 मेगा पिसल का वाइड एंगल कैमरा, दूसरा 05 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा उइदे एंगल कैमरा, और तीसरा 02 मेगा पिक्सेल का मैक्रो कैमरा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगा पिक्सेल का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर:- इस फ़ोन में आपको ओक्टा कोर का 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रगन 06 जनरेशन वाला प्रोसेसर दिया गया है जो की फ़ोन को बहुत ही पावरफुल बनाता है।
बैटरी:- इस फ़ोन में आपको 5800 mAH का ली-पॉलीमर बैटरी मिलता है जो की हैवी यूज़ में भी दो दिन चल सकता है। अगर चार्ज ख़त्म हो गया तो वापस चार्ज करने के लिए इसमें आपको 35 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है।
मेमोरी:- इस स्मार्टफोन में आपको 08 GB का रैम और 128 GB का स्टोरेज मिलता है।
सेंसर:- फ़ोन को सारे सेंसर जैसे की फिंगर प्रिंट, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप से लेस्स बनाया गया है कोई कमी नहीं है।
Honor X9b Price in India
Honor X9b के प्राइस यानि कीमत की बात करें तो यह फ़ोन आपको 28,990 रुपये में मिलेगा। फ़िलहाल तो ये अभी ऑनलाइन आउट ऑफ़ स्टॉक हो चूका है।
Honor X9b Launch Date in India
न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो हॉनर का ये नया स्मार्टफोन आज यानि की 16 फ़रवरी 2024 को लॉन्च हो चूका है। ये फ़ोन अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बिकना भी शुरू हो चूका है।
यह भी पढ़ें:- वीवो का सबसे दमदार फ़ोन Vivo 30 Pro | 08GB RAM, 50+50MP कैमरा, कीमत पर पूरा फीचर यहाँ देखें
FAQs
हॉनर कंपनी का सबसे बेस्ट फ़ोन कौन सा है?
Honor X9b