इस मोबाइल में है 28,000 mAH का मैसिव बैटरी, एक बार चार्जर करने पर 95 दिन तक स्टैंडबाई मोड पर चल सकता है, कीमत और फीचर यहाँ देखें

दोस्तों अगर आपको बड़ा बैटरी वाल फ़ोन चाहिए तो इस फ़ोन के बारे में आपका क्या ख्याल है। Energizer नाम का एक कंपनी है जिसने ये करिश्मा कर दिखाया है, इस कंपनी ने एक स्मार्टफोन लांच किया है लगभग 22 हज़ार रुपये में जिसमे आपको तक़रीबन 28000 mAH का बैटरी मिलता है।

Energizer कंपनी यह भी दावा करती है की अगर कोई यूजर इस फ़ोन को एक बार चार्ज कर देता है तो स्टैंडबाई मोड पर यह फ़ोन कम से कम 95 दिन तक चल सकता है। पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढ़ें।

Avenir टेलीकॉम जो की एक फ्रांस की कपनी है, इस कंपनी के पास Energizer ब्रांड का लाइसेंस है। इस फ़ोन ने हाल ही में अपना एक फ़ोन लांच किया है मार्केट में जिसमे आपको 28000 mAH का बड़ा और पॉवरफुल बैटरी।

Energizer Hard Case P28K
Energizer Hard Case P28K

जहाँ हमको आज कल 5000 से 6000 mAH का बैटरी वाला फ़ोन देखने को मिलता है वही पर इस कंपनी ने 28000 mAH का बैटरी वाला फ़ोन लांच किया है अब क्या जरुरत थी इतने बड़े बैटरी की ये तो कंपनी वाले ही जान सकतें हैं।

Energizer Hard Case P28K फ़ोन के लुक की बात करें तो न्यूज़ रिपोर्ट के हिसाब से यह फ़ोन का लुक ईंटें जैसा है और बॉडी मानो जैसे की टैंक की बानी हुई है।

ये पहली बार नहीं हुआ है की इस कंपनी ने 28000 mAH का बैटरी वाला फ़ोन लांच किया है, इससे पहले भी इस कंपनी ने 18000 mAH का बैटरी वाला फ़ोन लांच किया था। चलिए अब इस फ़ोन के फीचर और कीमत के बारे में जानतें हैं।

Energizer Hard Case P28K Feature

इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फ़ोन के पीछे आपको तीन कैमरा देखने को मिलता है पहला 60 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 20 मेगा पिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा, और तीसरा आपको 02 मेगा पिक्सेल का सेंसर कैमरा मिलता है।

सेल्फी ऑफ़ वीडियो कालिंग करने के लिए इसमें आपको 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है। इस फ़ोन में आपको 1080P ही नहीं बल्कि 4K में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।

बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 28000 mAH का बैटरी मिलता है जो की लगातार यूज़ करने पर भी 122 घंटे का बैटरी बैकअप देता है और स्टैंडबाई मोड पर आपको 2252 घंटे का बैकअप देगा। चार्जर ख़त्म होने पर आप इसका 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर इस्तमाल कर सकतें हैं।

Energizer Hard Case P28K
Energizer Hard Case P28K

Energizer Hard Case P28K Price

न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन को खरीदने में आपको 22 हज़ार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अभी ये फ़ोन भारत में रिलीज़ नहीं किया गया है भारत में यह फ़ोन अक्टूबर 2024 में रिलीज़ किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- Vivo Y200 5G: मिडल क्लास लोगों के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर और कीमत यहाँ देखें

Leave a Comment