Vivo Y200 5G: मिडल क्लास लोगों के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर और कीमत यहाँ देखें

Vivo Y200 5G: वीवो के तरफ से बहुत ही जल्द मार्केट में एक और ब्रांड नई फ़ोन आने वाला है। अगर आप में से कोई भी है जो की नया फ़ोन लेने के बारे में सोच रहें है तो एक बार इस फ़ोन के फीचर को जरूर देखें।

फ़िलहाल तो अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की कब तक ये रिलीज़ किया जायेगा लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो ये फ़रवरी या मार्च के मिड महीने तक आ सकता है। इस फ़ोन में आपको दो कलर देखने को मिलता है पहला जंगल ग्रीन और दूसरा डेजर्ट गोल्ड।

Vivo Y200 5G
Vivo Y200 5G

ये 08 GB रैम और 4800 mAH बैटरी वाला फ़ोन बेहद ही अट्रैक्टिव और पावरफुल स्मार्टफोन हो सकता है। इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y200 5G Feature

सबसे पहले इसके डिस्प्ले की बात करतें हैं, इस फ़ोन में आपको 6.67 इंच का 2400 × 1080 पिक्सेल रेसोलुशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इस फ़ोन के लोकल पीक ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें आपको 800 नीट का ब्राइटनेस मिलता है।

इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में आपको दो कैमरा पीछे और एक कैमरा आगे मिलता है। पीछे आपको 64 मेगा पिक्सेल का और 02 मेगा पिक्सेल का दो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको इसमें 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन के दो वेरिएंट आने वाले है पहला 08 GB RAM 128 GB स्टोरेज वाला और दूसरा 08 GB RAM और 256 GB स्टोरेज। इसमें आप बाहर से कोई भी चिप और मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकतें हैं।

यह भी पढ़ें:- IQOO 9 Pro 5G: जागब का पावरफुल फ़ोन है, 12GB रैम, 50MP के चार कैमरा, कीमत और पूरा फीचर्स यहाँ देखें

Vivo Y200 5G Price in India

इस फ़ोन का कीमत इंटरनल स्टोरेज पर निर्भर करता है जैसे की अगर आप 08 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेंगे तो आपको 21,999 रुपये खर्च करना होगा, और वही पर अगर आप 08 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेंगे तो आपको 23,999 रुआपये खर्च करना पड़ेगा।

FAQs

वीवो Y200 5G की कीमत कितनी है।

Rs. 21,999

Leave a Comment