Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: कीमत एक बराबर लेकिन कौन है ज्यादा बेहतर, यहाँ देखें

Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: मार्किट में दो गाड़ियाँ ऐसी हैं जिसको लेने से पहले हर मिडिल क्लास के लोन कंफ्यूज होतें हैं ही कौन सा इसमें ज्यादा बेहतर है कौन लें। इसी दिक्कत को दूर करने के लिए मैंने ये पोस्ट को लिखा है तो अंत तक जरूर पढ़ें।

मारुती का ग्रैंड विटारा आपको 10.83 लाख से लेकर 19.93 लाख रुपये के बिच में मिल जाता है लेकिन हुंडई क्रेटा आपको 10.90 लाख से 20 लाख के बिच में मिलता है तो कीमत के मामले में तो अपना ग्रैंड विटारा जित जाता है लेकिन सेफ्ट, मिलगे, परफॉरमेंस में कौन जीतेगा इसका रिजल्ट आपको निचे मिल जायेगा।

Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara
Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara

इंजन

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में आपको 1462 CC का मुइलड हाइब्रिड (एलेट्रिक और पेट्रोल) इंजन मिलता है, 04 सिलिंडर के साथ जो की 102 bhp @ 6000 आरपीएम का पावर और 136.8 Nm @ 4400 आरपीएम का टार्क पैदा करत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वही पर बात करें हुंडई क्रेटा की तो इसमें आपको 1497 CC का 1.5L MPi का पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें भी आपको 04 सिलिंडर मिलता है जो की 113bhp @6300 आरपीएम का पावर और 143.8 Nm @4500 आरपीएम का टार्क पैदा करता है।

माइलेज

अब बात करतें हैं की कौन गाड़ी माइलेज ज्यादा देता है। मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा 19 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर के बिच में माइलेज देता है। वही पर हुंडई क्रेटा आपको 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

डायमेंशन और वजन

मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा आपको 4345 मिलीमीटर लम्बा है, 1795 मिलीमीटर चौड़ा है और 1645 मिलीमीटर ऊँचा है। व्हील बेस की बात करें तो वो 2600 मिलीमीटर का है। इसका वजन 1150 – 1250 किलोग्राम तक है।

हुंडई क्रेटा की बात करें तो क्रेटा आपको 4330 मिलीमीटर लम्बा है, 1790 मिलीमीटर चौड़ा है और 1635 मिलीमीटर ऊँचा है। व्हील बेस की बात करें तो वो 2610 मिलीमीटर का है। क्रेटा के वजन की बात करें तो इसका वजन 1230 किलोग्राम से लेकर 1344 किलोग्राम तक है।

यह भी पढ़ें:- New Kia Seltos Facelift: धड़ा-धड़ अडवान्वे बुकिंग हो रही है इस नई किआ की, मात्र 7 महीने में 1 लाख एडवांस बुकिंग

Hyundai Creta
Hyundai Creta

फीचर

चलिए अब कुछ फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं दोनों गाड़ी में आपको ओवरस्पीड वार्निंग मिलता है। इसका मतलब की अगर आप 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड में हैं तो एक बाद बीप साउंड आएगा और अगर आप 120 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड में हैं तो बीप का साउंड लगातार बजने लगेगा ये फीचर आपको दोनों में मिलता है।

गाड़ी में सेफ्टी के नाम पर ग्रैंड विटारा हार जाता है क्युकी ग्रैंड विटारा में आपको केवल 2 एयर बैग मिलता हैं एक ड्राइवर के पास और दूसरा आगे वाले पैसेंजर के पास। लेकिन वही पर क्रेता में कोई कमी नहीं है इसमें आपको 06 एयर मैग मिलता है।

कीमत

अब सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक पर आतें हैं दोनों का कीमत कितना रखा गया है। मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा का स्टार्टिंग शोरूम प्राइस 10 लाख 76 हज़ार रखा गया है। हुंडई क्रेटा का स्टार्टिंग शोरूम प्राइस 11 लाख से शुरू होता है।

Leave a Comment