MG Gloster SUV: दोस्तों बहुत ही जल्द इंडियन मार्किट में आग लगाने आने वला है MG मोटर का MG ग्लॉस्टर SUV जिसका की लुक हमारे सबसे चहिते फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा भयानक और दमदार है।
एमजी मोटर्स कंपनी पूरी तैयारी में है अपने नए गाड़ी MG Gloster SUV फेसलिफ्ट को लांच करने में, हलाकि अभी तक इसके कोई भी ऑफिसियल डेट सामने नहीं आया है की कब इस गाड़ी को मार्किट में बेचा शुरू किया जायेगा लेकिन लोगो को बेसब्री से इन्तिज़ार है। कंपनी वालों का कहना है की ये गाड़ी लुक और साइज में फॉर्च्यूनर से भी बड़ा है।
कंपनी अभी अपने नए मॉडल Gloster SUV फेसलिफ्ट वर्शन पर जोर सोर से काम कर रही है। ऐसा लग रहा है जैसे की MG अपने ये फेसलिफ्ट अवतार में एमजी ग्लोस्टर टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ साथ जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक को भी बुरी तरह से टक्कर देगा।
चलिए भाषण वाजी तो बहुत हो गया अब बात करतें है मेन मुद्दे पर इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में, तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार MG Gloster SUV फेसलिफ्ट 5244 मिलीमीटर लम्बा, 2016 मिलीमीटर चौड़ा और 1876 मिलीमीटर ऊँचा आपको देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: चलता फिरता 5 स्टार होटल वाला फील देगा ये Range Rover Evoque, कीमत और तस्वरीरें देखें
अब अगर इसके इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 2.0 लेटर का टर्बो डीज़ल इंजन मिलता है जो की 161 bhp का पावर प्रोडूस करता है, और इसमें आपको 373.5 Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा ये सब मिलकर इस गाड़ी को बहुत ही पॉवरफुल बनाता है।
यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi 13 Pro 5G: रेडमी का अब तक का सबसे जबरजस्त 5G फ़ोन आ चूका है
अब अगर इसके कीमत की बात करें तो एक रिपोर्ट के हिसाब से ये गाड़ी आपको Rs 38 लाख से लेकर Rs 43 लाख के बिच में मिल जायेगा।
भारत में एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी की कीमत क्या है?
Rs 38 लाख से लेकर Rs 43 लाख के बिच में मिल जायेगा।