Tata Curvv: पेश है टाटा का यह नया गाड़ी, फीचर डिजाइन और कीमत ऐसा है की फॉर्चूनर भी शर्मा जाये, तस्वीरें देखें

Tata Curvv: दोस्तों टाटा मोटर्स अपने बजट फ्रेंडली, दमदार सेफ्टी और अट्रैक्टिव लुक से जाना जाता है। ऐसे में बहुत ही जल्द टाटा का एक और नया गाड़ी मार्केट में दिखने वाला है। टाटा मोटर्स वालों ने अपनी इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में भी पेश किया था पिछले साल, लेकिन कंपनी ने दुबारा इसे भारत के मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश किया है।

ऐसे में लोगों के मन में उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाता है की आखिर कार क्या बात है इस गाड़ी में जो टाटा मोटर्स ने इसे दो बार दुनिया के सामने पेश कर दिया। तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में पुरे डिटेल से जानेंगे की ये गाड़ी का कीमत कितना है, कब लॉन्च होगा, फीचर्स क्या क्या हैं सब पता चलेगा अंत तक बने रहें।

Tata Curvv
Tata Curvv

Tata Curvv Feature

टाटा करवव में आपको 1498 CC का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की 113.42bhp@3750rpm का मैक्स पावर और 260Nm@1500-2750rpm का मैक्स टार्क पैदा करता है। इस गाड़ी में आपको 04 नंबर्स ऑफ़ सिलिंडर मिलते हैं जो आपको गाड़ी के इंजन को काफी मजबूत बनाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह गाड़ी 2 व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है। टाटा के इस कार में आपको 06 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ। अब अगर स्पेस की बात करें तो इस गाड़ी में आराम से पांच लोग बैठ सकतें हैं और बूट स्पेस की बात करें तो इसमें आपको 422 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है।

Tata Curvv के आउटर डाइमेंशन्स की बात करें तो यह गाड़ी 4308 मिलीमीटर लम्बा है, 1810 मिलीमीटर चौड़ा है और हाइट यानि की उचांई की बात करें तो इसका हाइट 1630 मिलीमीटर है।

यह भी पढ़ें:-Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च हो चूका है, एडवांस बुकिंग का सैलाब, कीमत और फीचर यहाँ देखें

Tata Curvv Price in India

टाटा मोटर्स वालों ने इसके कीमत के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिसियल अन्नोउंसमेंएट नहीं किया है, लेकिन बहुत से ऐसे न्यूज़ चैनल है जिन्होंने बताया है की उनको उम्मीद है यह गाड़ी का शुरूवाती कीमत 10 लाख 50 हज़ार से बताया जा रहा है।

टाटा कर्वव की कीमत कितनी होगी?

टाटा कर्वव की कीमत 10 लाख 50 हज़ार से शुरू होने की संभावना है।

Leave a Comment