इंडिया की एक कंपनी ने बना दिया दुनिया सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, स्पीड और लुक देखकर होश उड़ जायेगा, कीमत और फोटोज़ यहाँ देखें

जैसा की आप जान ही रहें हैं की दुनिया अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पीछे जा रही है, लेकिन अभी बहुत ही लिमिटड कंपनी हैं जो ये एल्क्ट्रिक व्हीकल बनती हैं। उन्ही कंपनी के बिच में एक बहुत ही पॉपुलर नाम है उल्ट्राविओलेटे कंपनी का जो की इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल बनाती है।

Ultraviolette
Ultraviolette

न्यूज़ रिपोर्ट्स की माने तो उल्ट्राविओलेटे कंपनी 24 अप्रैल 2024 को अपना नया इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। लॉन्च करने के लिए कंपनी काफी लोगों तक इंवेटशन भेजने भी लगी है। हलाकि अभी तक कंपनी के ऑफिसियल ने कोई भी अपडेट सामने नहीं रखा है की कौन सा बाइक है उसका नाम क्या है जो लॉन्च होने वाली है।

यह भी पढ़ें:- महिंद्रा स्कार्पियो खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रहा है ₹100000 तक का कॅश बैक ऑफर, जानिए आपको कैसे मिलेगा

बस इतना पता चला है न्यूज़ रिपोर्ट्स के हिसाब से की ये जो बाइक लॉन्च होने वाली है ये इंडिया की ही नहीं पुरे दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसिक्ले हो सकती है। हो सकता है की कंपनी अपनी पॉपुलर उल्ट्राविओलेटे F 77 इलेक्ट्रिक बाइक का फ़ास्ट वर्शन या अपग्रेडेड वर्शन भी लॉन्च कर सकती है।

लेकिन इसमें खास बात ये है की पॉपुलर उल्ट्राविओलेटे F 77 इलेक्ट्रिक बाइक अभी भी इंडिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। उल्ट्राविओलेटे F 77 में 27KW का स्पेशल मोटर लगा हुआ है जो की 85 Nm का टार्क पैदा करता है। इसका बाइक का सबसे टॉप स्पीड 140 किलो मीटर प्रति घंटा है।

न्यूज़ रिपोर्ट का कहना है की कंपनी उल्ट्राविओलेटे F 77 के मोटर को जोड़ कर एक नया मोटर बनाने वाली है और उसको अपग्रेड कर के नया बाइक बना रही है जिसको की 24 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा।

उल्ट्राविओलेटे F 77 का कीमत कितना है

उल्ट्राविओलेटे F 77 का एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इस बाइक का प्राइस 3.8 लाख से शुरू होगा है और 4.55 लाख पर ख़त्म होता है। इसका ही कीमत इतना है तो इसका अपग्रेड वाला वर्शन का कीमत इससे भी ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ें:- Maruti Skydrive: जल्द आने वाला है मारुती कंपनी का फ्लाइंग कार, फोटोज और पूरा डिटेल्स यहाँ से देखें

Leave a Comment