Samsung Galaxy M15: दोस्तों अगर आपका भी बजट कम है और नया स्मार्ट फ़ोन लेना है जो की 5G तो हो ही लेकिन उसका फीचर भी जबरजस्त होना चाहिए, तो चिंता मत करिये सैमसंग ला रहा है अपने कस्टमर के लिए नया सस्ता और जबरजस्त 5G स्मार्ट फ़ोन।
सैमसंग गैलेक्सी M15 में आपको मीडियाटेक डीमेंसिटी 6100+ वाला प्रोसेसर दिया गया है जो की आपके फ़ोन को अच्छा पावर देगा, इसके साथ इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है 1080p@30fps तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
इस स्मार्ट फ़ोन का बिल्ड क्वालिटी भी अच्छा है फ़ोन का फ्रंट गिलास का है, फ़ोन का फ्रेम और और बैक दोनों प्लास्टिक का है। फ़ोन के कीमत और डिटेल में फीचर की जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Samsung Galaxy M15 Specification
सबसे पहले डिस्प्ले की बात करतें हैं इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो की बहुत ही प्रीमियम लुक देता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है और रेसोलुशन 1080 x 2340 पिक्सेल का है।
अब परफॉरमेंस की बात करें तो इसके बूस्ट करने के लिए इसमें आपको मीडियाटेक डीमेंसिटी 6100+ का पावर फुल प्रोसेसर दिया गया है। OS की बात करने तो यह फ़ोन एंड्राइड 14, वन UI 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
मेमोरी की बात करें तो यह फ़ोन चार वेरिएंट में आएगा पहला 128GB स्टोरेज 4GB RAM, दूसरा 128GB स्टोरेज 6GB RAM, तीसरा 128GB स्टोरेज 8GB RAM, और चौथा 256GB स्टोरेज 8GB RAM.
अब बात करतें हैं सस्बे महत्वपूर्ण फीचर के बारे में कैमरा के बारे में, तो इस फ़ोन के पीछे आपको ट्रिपल कमेरा मिलता है पहला 50MP का वाइड एंगल कैमरा दूसरा 02MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 02MP का मैक्रो लेंस कैमरा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें आपको 13MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
बैटरी तो इस फ़ोन का बड़ा ही जबरजस्त है इसमें आपको 6000 mAH का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलता है। बॉक्स में आपको 25W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जर मिलता है।
यह भी पढ़ें:- सबसे तेजी से बिकने वाला 5G फ़ोन बन चूका है Realme 12X 5G, 50MP कैमरा+45W चार्जर, और कीमत मात्र 11,999 जल्दी करें
Samsung Galaxy M15 Price in India
कीमत की बात करें तो इसके 04GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 13,499 रुपया है और वही पर अगर आप इसका 06GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लेते हैं तो आपका 14,999 रुपया लग जायेगा।
यह भी पढ़ें:- आ गया सारे 5G फ़ोन का बाप, 108MP कैमरा+ 08GB रैम+ 45W सुपर फ़ास्ट चार्जर, फ़ोन का पूरा डिटेल यहाँ देखें