Toyota Taisor: टोयोटा कंपनी ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता SUV गाडी, कीमत मात्र 7.74 लाख शुरू, माइलेज और लुक दोनों को जबरजस्त

Toyota Taisor Urban Cruiser: दोस्तों टोयोटा कंपनी की गाड़ी पसंद करने वालों के लिए एक खुसखबरी सामने आयी है। टोयोटा कंपनी ने आज भारत के मार्किट में अपनी सबसे सस्ती SUV जिसका नाम Toyota Taisor है, इसको आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।

Toyota Taisor
Toyota Taisor

न्यूज़ रिपोर्ट्स का कहना है की Toyota Taisor उर्बर क्रूजर सीरीज में मारुती क्रोन्स का बैज इंजीनियर्ड वर्शन है।इसका मतलब यह हुआ की मूल रूप से ये कार फ्रांक्स की है लेकिन कंपनी वालों ने इसमें अपने अनुसार कुछ कुछ छोटे छोटे बदलाव किये हैं। चलिए अब बात करतें हैं मेन टॉपिक के बारे में की इसका कीमत कितना होगा, तो इसका स्टार्टिंग प्राइस Rs 7.74 लाख से तय किया गया है जो की Rs 13.04 लाख तक जायेगा जो की इसका टॉप मॉडल होगा।

Toyota Taisor में फीचर क्या क्या है

टोयोटा वालों ने इस गाडी में फ्रांक्स वाले ही 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल का इंजन दिया है। चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 90hp का पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता है, और इसको पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या ऑप्शनल AMT के साथ जोड़ा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माइलेज की बात करें तो टोयोटा कंपनी वालों ने यह दावा किया है की Toyota Taisor का टर्बो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 21.5 किमी/लीटर का माइलेज देगा वही पर ऑटोमेटिक वाला वेरिएंट 20.0 किमी/लीटर तक का ही माइलेज देगा।

Toyota Taisor का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट 21.7 किमी/लीटर का माइलेज देगा और ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.8 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकता है। लेकिन माइलेज के मामला में इसका CNG वाला वेरिएंट सबसे ज्यादा 28.5 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा ऐसा कंपनी वालों का कहना है।

यह भी पढ़ें:- इंडिया की एक कंपनी ने बना दिया दुनिया सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, स्पीड और लुक देखकर होश उड़ जायेगा, कीमत और फोटोज़ यहाँ देखें

यह भी पढ़ें:- महिंद्रा स्कार्पियो खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कंपनी दे रहा है ₹100000 तक का कॅश बैक ऑफर, जानिए आपको कैसे मिलेगा

Leave a Comment