Realme का कोई ना कोई स्मार्ट फ़ोन मार्केट में तबाही मचाते रहता है ठीक वैसे ही अभी Realme 12X 5G मार्केट में खूब छाया हुआ है क्युकी इस प्राइस रेंज में इतना अच्छा फीचर देने वाला शायद ही कोई और फ़ोन होगा।
इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 5000 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है, बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट का सुपरवूक चार्जर भी मिलता है, इसमें आपको 04 से लेकर 08 GB तक रैम मिलता है, कैमरा की तो बात ही छोड़ दो इस कीमत रेंज में इससे अच्छा कैमरा वाला फ़ोन कोई और नहीं है जहाँ तक मेरा नॉलेज है। फ़ोन के पुरे फीचर के बारे में जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Realme 12X 5G Specification
इस फ़ोन में आपको 17.07 cm यानि की 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्पली देखने को मिलता है, जिसके डिस्प्ले में 16 मिलियन कलर है। रेसोलुशन की बात करें तो इसमें आपको 2400 x 1080 पिक्सेल का रेसोलुशन मिलता है, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40% का है।
फ़ोन के पीछे साइड आपको दो कैमरा मिलता है पहला 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा और दूसरा 02 मेगा पिक्सेल का मैक्रो शूटर कैमरा। कैमरा में एक कमी है की इसमें आपको ऑप्टिकल ज़ूम वाला फीचर नहीं मिलता है। बात करें आगे वाले कैमरा की तो इस फ़ोन में आपको सेंटर में 08 मेगा पिक्सेल का पंच होल फ्रंट कैमरा मिलता है।
बात करें परफॉरमेंस की तो इस स्मार्ट फ़ोन में आपको मीडियाटेक का डीमेंसिटी 6100+ वाला प्रोसेसर मिलता है, जो की बड़े से बड़े सॉफ्टवेयर को आराम से हेंडल कर लेगा। यह फ़ोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह फ़ोन सारे नेटवर्क टाइप को सपोर्ट करता है 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE, 5G. रियलमि के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 5000 mAH का लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी मिलता है जो की आराम से दो दिन तक चल सकता है।
मेमोरी और स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 04GB रैम, 06GB रैम और 08GB रैम तीनो वेरिएंट मिलता है। फ़ोन को दो कलर में लांच किया गया है ट्वाईलाईट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन।
यह भी पढ़ें:- Realme Narzo 70 Pro 5G लांच हो चूका है, अभी तक का सबसे बेस्ट 5G फ़ोन, फीचर और कीमत यहाँ देखें
Realme 12X 5G Price in India
इस फ़ोन का कीमत इसके रैम और स्टोरेज पर निर्भर करता है जैसे अगर आप 04GB रैम वाला वेरिएंट लेंगे तो आपको 11,999 रूपया में पड़ेगा यानि पर अगर आप 06GB रैम वाला वारेंट लेंगे तो आपको 13,499 रूपया में पड़ेगा वही पर अगर आप 08GB वाला वारेंट लेते हैं तो ये आपको 14,999 रूपया में पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy के दो नए 5G फ़ोन लॉन्च होने वाले हैं, 08GB रैम + 50MP कैमरा + 6000mAH बैटरी, और कीमत मात्र
FAQs
Realme 12X 5G का कीमत कितना है?
11,999