Realme Narzo 60X 5G बम्पर ऑफर चल रहा है, 2TB स्टोरेज, 50MP AI कैमरा, 6GB रैम, कीमत मात्र 12499

Realme Narzo 60X 5G: अगर आप 15 हज़ार के अंडर का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन ढूंढ रहें हैं जो की 05G भी हो और उसमे फीचर भी भर भर के हो तो आपने अभी तक इस फ़ोन के बारे में नहीं देख क्या बात कर रहें हैं यार जानने के लिए अंत तक बने रहें।

रियलमी में के तरफ से ये बेस्ट फ़ोन में से एक है जिसमे आपको 50 मेगा पिक्सेल का AI कैमरा मिलता है ये कैमरा इसका मेन फोकस पॉइंट बना हुआ है। इसमें आपको 06 GB RAM मिलता है इसके साथ साथ आपको 02 TB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है बताइये इतना ज्यादा फीचर कही मिलता है।

Realme Narzo 60X 5G
Realme Narzo 60X 5G

इस फ़ोन में आपको दो कलर का ऑप्शन मिलता है पहला है स्टीलर ग्रीन और दूसरा है नाब्युला पर्पल। Realme Narzo 60X 5G के डिटेल में फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Narzo 60X 5G Feature

इस मोबाइल में आपको 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी 120 Hz का डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 1080*2400 पिक्सेल का रेसोलुशन मिलता है जो की आपने फ़ोन के ब्राइट और स्मूथ बनाता है। रियलमी की ये फ़ोन एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमे आपको मेडिएटेक डीमेंसिटी 6100+ का प्रोसेसर दिया गया है।

इस फ़ोन में आपको दो कैमरा मिलता है पहला जो की 50 मेगा पिक्सेल का है जिसमे आपको AI यानि की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का फीचर मिलता है और दूसरा आपको 02 मेगा पिक्सेल का मिलता है। इसमें आपको LED फ़्लैश लाइट और 1080p तक का वीडियो रेकॉर्डनिंग का फीचर मिलता है। Realme Narzo 60X 5G में आपको वीडियो कालिंग और सेल्फी लेने के लिए 08 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

बैटरी की बात करें तो इस फ़ोन में 5000 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है और साथ में आपको 33 W का फ़ास्ट चार्जर भी जो की आपके फ़ोन को जीरो से 50% तक चार्ज कर देगा वो भी मात्र 29 मिनट में। नेटवर्क कनेक्शन की बात करें तो इसमें आपको 3G से लेकर 5G तक का सारा ऑप्शन मिलता है।

Realme Narzo 60X 5G Price in India

चलिए अब जानतें हैं की इसमें खरीदने के लिए आपको कितना रुपये खर्च करना होगा, तो अगर आप इस फ़ोन को अमेज़न से खरीदतें हैं तो आपको 12499 रुपये खर्च करना पड़ेगा लेकिन अगर वही पर आप फ्लिपकार्ट से लेते हैं तो आपको 13287 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

FAQs

क्या Realme Narzo 60x 5g खरीदने लायक है?

जी बिलकुल अगर आपका बजट काम है और 5G फ़ोन लेना है तो आपके लिए ये एकदम अच्छा फ़ोन रहेगा।

Leave a Comment