One Plus 12R 5G: क्या फ़ोन है यार, सबको पीछे छोड़ देगा यह फ़ोन, कैमरा की तो बात ही मत करो, डिटेल यहाँ देखें

One Plus 12R 5G: नमस्कार दोस्तों अगर आप फ़ोन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो कुछ दिन और रुक जाइये क्युकी बहुत ही जल्द वन प्लस के तरफ से एक नया फ़ोन मार्किट में आने वाला है क्या फ़ोन है यार फीचर्स देख कर मज़ा आ जायेगा अंत तक बाने रहें।

वैन प्लस एक ऐसे कंपनी है जो की हर साल कुछ नया तो लाती ही है इसके साथ साथ इनका फ़ोन भी काफी जबर जस्ट होता है। इस साल भी यह कंपनी कुछ नया लॉन्च करने वाली है। इस फ़ोन को 06 फ़रवरी 2024 को इंडियन मार्किट में रिलीज़ किया जायेगा। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप अंत तक इस पोस्ट को पढ़ें।

One Plus 12R 5G
One Plus 12R 5G

One Plus 12R Features

चलिए अब बात कर लेते हैं इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में तो इस फ़ोन में आपको 6.78 इंच का फुल HD AMOLED वाला डिस्प्ले मिलेगा जिसका रेफ्रेश रेट 120 Hz है। कैमरा की बात करें तो One Plus 12R में आपको तीन कैमरा मिलता है पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का है, दूसरा कैमरा 08 मेगा पिक्सेल का है और तीसरा कैमरा 02 मेगा पिक्सेल का है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको इसमें 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

चलिए अब बात करतें हैं हर फ़ोन के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट के बारे में इसके प्रोसेसर के बारे में तो इस फ़ोन में आपको ओक्टा कोर का स्नैपड्रगन 08th जनरेशन वाला प्रोसेसर दिया गया है जो की आपके फ़ोन में हैवी से हैवी सॉफ्टवेयर को आसानी से हैंडल कर लेगा।

बैटरी की बात करें तो One Plus 12R में आपको 5000 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है जो की कितना भी उसे करेंगे दो दिन लगातार चलेगा। अगर बैटरी ख़त्म हो जाये तो इसके चार्ज करने के लिए इसमें 67 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है। इस फ़ोन में आपको और भी फीचर्स मिलता है जैसे की फिंगरप्रिंट सेंसर है, वाटरप्रूफ है, गोरिल्ला ग्लास का स्क्रीन प्रोटेक्शन है, और भी कई फीचर हैं।

यह भी पढ़ें:- मिडल क्लास वालों के लिए सबसे बेस्ट 5G फ़ोन, मात्र 9 हज़ार में आपको 08 GB RAM, 50MP कैमरा, पावर बैंक जितना बड़ा बैटरी

One Plus 12R Price in India

अब बात करतें हैं की ये फ़ोन आपको कितने में मिलेगा तो इसका अनुमान कीमत है Rs 39,999. अब एक्चुअल में कितना कीमत है वह तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा। One Plus 12R को 06 फरवरी 2024 को रिलीज़ किया जायेगा।

वनप्लस 12r का प्राइस कितना है?

वनप्लस 12r का प्राइस Rs 39,999 रखा गया है।

OnePlus 12R launch date in India

One Plus 12R को 06 फरवरी 2024 को रिलीज़ किया जायेगा।

Leave a Comment