दोस्तों मोटोरोला कंपनी लॉन्च करने वाला है मिडिल क्लास लोगों के लिए अब तक का सबसे सस्ता 5G फ़ोन जिसका नाम है Moto G24 Power. ये मिडल क्लास लोगों के लिए इस लिए बोला क्युकी हम जैसे मिडल क्लास सोचतें हैं की कम दाल में जितना अच्छा फ़ोन मिल जाये।
इस फ़ोन में आपको 08 GB RAM मिलता है जो की आज से समय में महंगे महंगे फोनो में मिलता है। चलिए अब इस फ़ोन के कीमत, रिलीज़ तारिक, और कीमत के बारे में जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

Moto G24 Power Features
इस फ़ोन में आपको 6.56-inch HD+ IPS LCD वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है। Moto G24 Power एंड्राइड 14 के टेक्नोलॉजी पर काम करता है। अब सबसे मेन टॉपिक की बात करें तो इस फ़ोन में आपको ओक्टा कोर का MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर मिलता है जो की बहुत ही फ़ास्ट है।
इस फ़ोन में आपको दो ऑप्शन मिलता है 04 GB RAM और 08 GB RAM का जिसको आप एक्सपैंड कर सकतें हैं 16 GB तक, बाकी स्टोरेज दोनों में सेम है 128 GB का जो की बहुत है। इस फ़ोन में आपको दो कैमरा देखने को मिलता है 50 मेगा पिक्सेल का और दूसरा 02 मेगा पिक्सेल का जिसमे फोटो एकदम DSRL जैसा आता है। Moto G24 Power में सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस फ़ोन में आपको 6000 mAH का बड़ा बैटरी मिलता है जिसको की ख़त्म करने के लिए कुल दो दिन लग जायेंगे और अगर ख़त्म हो गया तो वापस चार्ज करने के लिए 33 W का टर्बो पावर फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो की काफी तेज़ी से आपका फ़ोन को चार्ज कर देगा।
यह भी पढ़ें:- Apple लाने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा अपडेट, iPhone का रंग रूप, हवा पानी सब बदलने वाला है, पूरा अपडेट पढ़ें
Moto G24 Power Price in India
अगर इस स्मार्ट फ़ोन के कीमत की बात करे तो यह फोन आपको मात्र 9 हज़ार रुपये में मिल जायेगा, अगर आपको यह फ़ोन लेना है तो आप 07 फ़रवरी 2024 से खरीद सकतें हैं क्युकी यह फ़ोन उसी तुम बिकना शुरू होगा।
FAQs
मोटो जी24 पावर रिलीज की तारीख?
07 फ़रवरी 2024 को रिलीज़ किया जायेगा।
भारत में मोटो जी24 पावर की कीमत कितनी है?
भारत में मोटो जी24 पावर की कीमत Rs 9 हज़ार रखा गया है।